ETV Bharat / state

AU जयपुर मैराथन के प्री इवेंट में 'मिस राजस्थान 2020' का शुभारंभ - Jaipur Health & Life Style Expo

राजधानी के डिग्गी पैलेस में शुक्रवार को जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्स्पो का आगाज हुआ. इस मौके पर राजस्थानी गौरव अवार्ड समारोह का भी आयोजन किया गया. साथ ही मिस राजस्थान 2020 का अधिकारिक शुभारंभ भी किया गया. जिनके पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं.

मिस राजस्थान 2020, Miss rajasthan 2020
मिस राजस्थान 2020
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 3:01 AM IST

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी नगरी की धरोहर और संस्कृति को प्रसिद्ध करने के साथ ही राजधानी में उत्साह और उमंग भरने के लिए एक बार फिर एशिया में होने वाली सबसे बड़ी एयू जयपुर मैराथन अपने 10 साल पूरे कर 11वें संस्करण में कदम रखने जा रही है.

संस्कृति युवा संस्थान और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन के 11वें सीजन के प्री इवेंट आयोजित हो रहे है. इसी के चलते शुक्रवार को डिग्गी पैलेस में जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्स्पो का आगाज हुआ.

AU जयपुर मैराथन के प्री इवेंट में मिस राजस्थान 2020 का शुभारंभ

इस मौके पर राजस्थानी गौरव अवार्ड समारोह का भी आयोजन किया गया. साथ ही मिस राजस्थान 2020 का अधिकारिक शुभारंभ भी किया गया. जिनके पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. जिसके लिए ऑडिशन मई और जून में होंगे और 9 अगस्त को फिनाले का आयोजन किया जाएगा. फिजा खान और निर्मल सराफ के सहयोग से मिस राजस्थान के निर्देशक और क्यूरेटर योगेश मिश्रा की ओर से एक्सक्लूसिव, हाई प्रोफाइल और रिवीलिंग लॉन्च को एक साथ रखा गया.

पढ़ें- अजमेरः सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर बसंत उत्सव का आयोजन

इस दौरान कार्यक्रम में अनुप बरतरिया, पंडित सुरेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा के साथ-साथ मिस इंडिया राजस्थान सिमरन शर्मा, कंचन खटाना, अरुणा बेनीवाल, मिताली कोर सहित अन्य मॉडल्स भी मौजूद रही. गौरतलब है कि, एयू जयपुर मैराथन 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिसका आगाज राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे.

वहीं, उससे पहले प्री इवेंट में मैराथन के ठीक 1 दिन पहले शनिवार को जयपुर हेरिटेज कल्चर वॉक का आयोजन भी किया जाएगा, जो जलेबी चौक से सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और जंतर मंतर, सिटी पैलेस, छोटी चौपड़ होते हए वापस जलेबी चौक पहुंचेगी.

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी नगरी की धरोहर और संस्कृति को प्रसिद्ध करने के साथ ही राजधानी में उत्साह और उमंग भरने के लिए एक बार फिर एशिया में होने वाली सबसे बड़ी एयू जयपुर मैराथन अपने 10 साल पूरे कर 11वें संस्करण में कदम रखने जा रही है.

संस्कृति युवा संस्थान और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन के 11वें सीजन के प्री इवेंट आयोजित हो रहे है. इसी के चलते शुक्रवार को डिग्गी पैलेस में जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्स्पो का आगाज हुआ.

AU जयपुर मैराथन के प्री इवेंट में मिस राजस्थान 2020 का शुभारंभ

इस मौके पर राजस्थानी गौरव अवार्ड समारोह का भी आयोजन किया गया. साथ ही मिस राजस्थान 2020 का अधिकारिक शुभारंभ भी किया गया. जिनके पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. जिसके लिए ऑडिशन मई और जून में होंगे और 9 अगस्त को फिनाले का आयोजन किया जाएगा. फिजा खान और निर्मल सराफ के सहयोग से मिस राजस्थान के निर्देशक और क्यूरेटर योगेश मिश्रा की ओर से एक्सक्लूसिव, हाई प्रोफाइल और रिवीलिंग लॉन्च को एक साथ रखा गया.

पढ़ें- अजमेरः सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर बसंत उत्सव का आयोजन

इस दौरान कार्यक्रम में अनुप बरतरिया, पंडित सुरेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा के साथ-साथ मिस इंडिया राजस्थान सिमरन शर्मा, कंचन खटाना, अरुणा बेनीवाल, मिताली कोर सहित अन्य मॉडल्स भी मौजूद रही. गौरतलब है कि, एयू जयपुर मैराथन 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिसका आगाज राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे.

वहीं, उससे पहले प्री इवेंट में मैराथन के ठीक 1 दिन पहले शनिवार को जयपुर हेरिटेज कल्चर वॉक का आयोजन भी किया जाएगा, जो जलेबी चौक से सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और जंतर मंतर, सिटी पैलेस, छोटी चौपड़ होते हए वापस जलेबी चौक पहुंचेगी.

Intro:जयपुर. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुलाबी नगर की धरोहर और संस्कृति को प्रसिद्ध कर चुके व जयपुर में उत्साह उमंग भरने के लिए एक बार फिर एशिया में होने वाली सबसे बड़ी एयू जयपुर मैराथन अपने 10 साल पूरे कर 11वें संस्करण में कदम रखने जा रही है. संस्कृति युवा संस्थान और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से आयोजित जयपुर मैराथन के 11वें सीजन के प्री इवेंट आयोजित हो रहे है. इसी के चलते हैं शुक्रवार को डिग्गी पैलेस में जयपुर हेल्थ एंड लाइफ स्टाइल एक्स्पो का आगाज हुआ.


Body:इस मौके पर राजस्थानी गौरव अवार्ड समारोह का भी आयोजन किया गया. वही मिस राजस्थान 2020 का अधिकारिक शुभारंभ भी किया गया. जिनके पंजीकरण 10 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. जिसके लिए ऑडिशन मई और जून में होंगे और 9 अगस्त को फिनाले का आयोजन किया जाएगा. फिजा खान और निर्मल सराफ के सहयोग से मिस राजस्थान के निर्देशक और क्यूरेटर योगेश मिश्रा द्वारा एक्सक्लूसिव, हाई प्रोफाइल और रिवीलिंग लॉन्च को एक साथ रखा गया. जो दिन के क्षण और करिश्मा में शामिल हो गए.

कार्यक्रम में अनुप बरतरिया, पंडित सुरेश मिश्रा, मुकेश मिश्रा के साथ साथ मिस इंडिया राजस्थान सिमरन शर्मा, कंचन खटाना, अरुणा बेनीवाल, मिताली कोर सहित अन्य मॉडल्स भी मौजूद रही. गौरतलब है कि, एयू जयपुर मैराथन 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जिसका आगाज राज्यपाल कलराज मिश्र करणगे. वही उससे पहले प्री इवेंट में मैराथन के ठीक 1 दिन पहले शनिवार को जयपुर हेरिटेज कल्चर वॉक का आयोजन भी किया जाएगा. जो जलेबी चौक से सुबह 6:30 बजे शुरू होगी और जंतर मंतर, सिटी पैलेस, छोटी चौपड़ होते हए वापस जलेबी चौक पहुंचेगी.

बाइट- पंडित सुरेश मिश्रा, आयोजक




Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.