ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर दिया बड़ा बयान

चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा (Parsadi Lal Meena on Rajasthan CM) कि अशोक गहलोत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि गहलोत और सोनिया गांधी सरकार रिपीट करने के प्रयास कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 1:57 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 2:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान (Parsadi Lal Meena on Rajasthan CM) देते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि अशोक गहलोत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मैं उनके साथ काम कर रहा हूं तो ऐसे में उनसे बेहतर व्यक्ति मुख्यमंत्री के लिए कोई दूसरा नहीं है. राजेंद्र गुढ़ा की ओर से पायलट को लेकर दिए गए बयान पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह आलाकमान ही तय करेगा. सोनिया गांधी जिसे चाहेंगी वही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनेगा.

परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट करना जरूरी है, नहीं तो देश का लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा. ऐसे में अशोक गहलोत और सोनिया गांधी सरकार रिपीट करने के प्रयास कर रहे हैं.

परसादी लाल का राजस्थान सीएम को लेकर बड़ा बयान

पढ़ें- गहलोत के इस मंत्री के बदले सुर, कहा- CM के लिए केवल पायलट फिट

बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress President Election) का चुनाव लड़ेंगे ये तय हो चुका है. गहलोत खुद साफ कर चुके हैं कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे तो राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे. ऐसे में राजस्थान ही नहीं देश की जनता के जेहन में यह सवाल दौड़ रहे हैं, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पद नामांकन भरने के साथ ही छोड़ेंगे या फिर 19 अक्टूबर को रिजल्ट आने के बाद. इससे भी बड़ा यक्ष प्रश्न ये है कि गहलोत की कुर्सी का उत्तराधिकारी कौन होगा? वो गांधी परिवार की पहली पसंद सचिन पायलट होंगे, सीपी जोशी होंगे, गोविंद डोटासरा या कोई और!

पढ़ें- मुख्यमंत्री बनने की चर्चाओं के बीच सचिन पायलट के निवास पर पहुंचा बुलडोजर, जानिए क्यों

पायलट पर सस्पेंस: सचिन पायलट जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वह गांधी परिवार की पहली पसंद है लेकिन अब भी राजस्थान में विधायक गांधी परिवार के क्लियर इंडिकेशन के इंतजार में वेट एंड वॉच की स्थिति में आ गए हैं (Gehlot Vs Pilot). यही कारण है कि गहलोत कैंप में शामिल रहे विधायक सचिन पायलट को सामने देख साथ खड़े तो हो जाते हैं लेकिन आगे चलकर पायलट तक नहीं पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को विधानसभा में भी यही देखा गया.

पढ़ें- विधायकों से मिल रहे 'सक्रिय' पायलट, गहलोत खेमे को आलाकमान के निर्देश का इंतजार

सक्रिय पायलट की दिक्कत: पायलट विधानसभा पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने वाले उनके कैंप के माने जाने वाले विधायकों के साथ ही गहलोत कैम्प में रहे G-6 के विधायक थे. हालांकि जब पायलट विधानसभा पहुंचे तो उनके सामने आने वाले सभी विधायक न केवल उनसे खुलकर मिलते दिखाई दिए बल्कि स्पीकर सीपी जोशी के कक्ष में भी विधायक सचिन पायलट से सामान्य बातचीत करते दिखाई दिए.

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान (Parsadi Lal Meena on Rajasthan CM) देते हुए कहा है कि मैं चाहता हूं कि अशोक गहलोत ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से मैं उनके साथ काम कर रहा हूं तो ऐसे में उनसे बेहतर व्यक्ति मुख्यमंत्री के लिए कोई दूसरा नहीं है. राजेंद्र गुढ़ा की ओर से पायलट को लेकर दिए गए बयान पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह आलाकमान ही तय करेगा. सोनिया गांधी जिसे चाहेंगी वही राजस्थान का मुख्यमंत्री बनेगा.

परसादी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार रिपीट करना जरूरी है, नहीं तो देश का लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा. ऐसे में अशोक गहलोत और सोनिया गांधी सरकार रिपीट करने के प्रयास कर रहे हैं.

परसादी लाल का राजस्थान सीएम को लेकर बड़ा बयान

पढ़ें- गहलोत के इस मंत्री के बदले सुर, कहा- CM के लिए केवल पायलट फिट

बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष (congress President Election) का चुनाव लड़ेंगे ये तय हो चुका है. गहलोत खुद साफ कर चुके हैं कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे तो राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे. ऐसे में राजस्थान ही नहीं देश की जनता के जेहन में यह सवाल दौड़ रहे हैं, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पद नामांकन भरने के साथ ही छोड़ेंगे या फिर 19 अक्टूबर को रिजल्ट आने के बाद. इससे भी बड़ा यक्ष प्रश्न ये है कि गहलोत की कुर्सी का उत्तराधिकारी कौन होगा? वो गांधी परिवार की पहली पसंद सचिन पायलट होंगे, सीपी जोशी होंगे, गोविंद डोटासरा या कोई और!

पढ़ें- मुख्यमंत्री बनने की चर्चाओं के बीच सचिन पायलट के निवास पर पहुंचा बुलडोजर, जानिए क्यों

पायलट पर सस्पेंस: सचिन पायलट जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वह गांधी परिवार की पहली पसंद है लेकिन अब भी राजस्थान में विधायक गांधी परिवार के क्लियर इंडिकेशन के इंतजार में वेट एंड वॉच की स्थिति में आ गए हैं (Gehlot Vs Pilot). यही कारण है कि गहलोत कैंप में शामिल रहे विधायक सचिन पायलट को सामने देख साथ खड़े तो हो जाते हैं लेकिन आगे चलकर पायलट तक नहीं पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को विधानसभा में भी यही देखा गया.

पढ़ें- विधायकों से मिल रहे 'सक्रिय' पायलट, गहलोत खेमे को आलाकमान के निर्देश का इंतजार

सक्रिय पायलट की दिक्कत: पायलट विधानसभा पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने वाले उनके कैंप के माने जाने वाले विधायकों के साथ ही गहलोत कैम्प में रहे G-6 के विधायक थे. हालांकि जब पायलट विधानसभा पहुंचे तो उनके सामने आने वाले सभी विधायक न केवल उनसे खुलकर मिलते दिखाई दिए बल्कि स्पीकर सीपी जोशी के कक्ष में भी विधायक सचिन पायलट से सामान्य बातचीत करते दिखाई दिए.

Last Updated : Sep 24, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.