जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने (मुख्यमंत्री) आवास पर कैबिनेट और मंत्री परिषद की अहम बैठक बुलाई है. आज शाम 6:30 बजे कैबिनेट और उसके बाद शाम 7:15 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी. हालांकि बैठक का एजेंडा अभी तक जारी नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि 5 विभागों के 1 दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्री और विधायकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए फील्ड में उतरने के निर्देश देंगे.
3 माह बाद हो रही है बैठक : बता दें कि करीब 3 माह के बाद कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. आमतौर पर कैबिनेट की बैठक बुधवार को बुलाई जाती है, लेकिन इस बार यह बैठक मंगलवार को हो रही है. विधानसभा चुनाव में अभी 1 साल से भी कम समय शेष है ऐसे में यह माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महंगाई राहत कैंपों के साथ साथ मंत्री और विधायकों को फील्ड में उतर कर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के निर्देश देंगे. सरकार की ओर से हाल ही में बिजली के बिलों में दी गई राहत और स्वास्थ्य बीमा योजना सहित 10 जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दे सकते हैं.
राहत भरी हो सकती है घोषणा : जानकारों की मानें तो कैबिनेट की बैठक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गहलोत सरकार राहत की कुछ और घोषणाएं कर सकती हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान अपने भाषण में कहा था कि सरकार आम जनता की सोशल सिक्योरिटी पर काम कर रही है. उसके लिए और भी कोई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करनी होगी तो सरकार पीछे नहीं हटेगी. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार आम जनता से जुड़ी कुछ राहत की घोषणा करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में कर सकती है. सूत्रों के अनुसार बैठक वित्त, चिकित्सा, शिक्षा, स्वायत्त शासन जैसे विभागों के कई प्रस्ताव पर चर्चा संभव है.