जयपुर. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष वीके यादव की अनुशंसा पर अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने जयपुर के दो सीनियर ऑफिसर को रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति दी है. रेलवे बोर्ड की ओर से नियुक्ति से जुड़े आदेश भी जारी किए गए हैं. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार जयपुर के श्याम नगर निवासी डॉ. पुखराज सालेचा के बेटे नरेश सालेचा को भारतीय रेलवे के वित्त विभाग की कमान सौंपी गई है.
सालेचा को देशभर में रेलवे के राजस्व को बढ़ाने के लिए सदस्य के पद की जिम्मेदारी भी दी गई है. इस पद पर नियुक्त होने वाले में राजस्थान से पहले अधिकारी भी हैं. सालेचा भारतीय रेल लेखा सेवा के 1984 बैच के एचएसजी प्लस ग्रेड के अधिकारी है. इस नियुक्ति के बाद वह भारत सरकार के पदेन सचिव बन गए हैं. वे अभी रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य राजस्व के पद पर कार्यरत हैं. इस पद के अलावा उनके पास डीएफसीसीआईएल के निदेशक वित्त का अतिरिक्त चार्ज था. वहीं, नरेश उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के डीआरएम रह चुके हैं.
साथ ही उनके पिता राजस्थान कैडर के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. पुखराज सालेचा दौसा कलेक्टर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. गौरतलब है कि सालेचा रेलवे में राजस्व बढ़ाने की विशेष जानकारी रखते हैं. रेलवे के अलावा भारत सरकार के कई महारत्न नवरत्न मिनी नवरत्न पीएसयू एनबीसीसी डीएमआरसी कोलकाता मेट्रो आदि में काम करने का अनुभव है.
पढ़ें: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने खिदमत दिवस के रुप में नववर्ष, जानिए क्यों..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट को गति देने में उनका महत्वपूर्ण योगदान भी रहा है. वहीं, अभय गुप्ता मुंगेर रेलवे के नए डीआरएम इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने दूसरे महत्वपूर्ण पद पर उत्तर पश्चिम रेलवे के चीफ इंजीनियर अभय कुमार गुप्ता को नियुक्ति दी है. गुप्ता को साउथ सेंट्रल रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण मंडल सिकंदराबाद का मंडल रेल प्रबंधक नियुक्त किया गया है.
गुप्ता इंडियन रेलवे इंजीनियरिंग सर्विस के 1988 बैच के ag-grid के ऑफिसर गुप्ता सीनियर डीएम इलाहाबाद जीएम एनसीआर के सेक्रेटरी जोधपुर मंडल के एडिशनल डीआरएम जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी काम कर चुके हैं. जयपुर अहमदाबाद गेज कन्वर्जन का काम भी गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. गुप्ता ने सिंगापुर और मलेशिया में रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट से जुड़ी विशेष ट्रेनिंग ली हुई है.