ETV Bharat / state

चिकित्सा मंत्री भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त, 6 दिनों से धरने पर बैठी एएनएम ने शुरू किया भूख हड़ताल - ETV Bharat Rajasthan news

बीते 6 दिनों से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के सरकारी आवास के बाहर एएनएम भर्ती को (ANM on Hunger Strike) लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं धरना दे रही हैं. इसके बाद अब 5 एएनएम भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं.

चिकित्सा मंत्री भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त
चिकित्सा मंत्री भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 3:12 PM IST

चिकित्सा मंत्री भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त

जयपुर. एएनएम भर्ती 2018 मामले में वंचित महिला अभ्यर्थी बीते 6 दिनों से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (ANM on Hunger Strike) के आवास के बाहर धरने पर बैठी हैं. मांगें नहीं माने जाने के बाद अब इन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों के अनुसार न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं. इससे आक्रोशित महिला अभ्यर्थियों ने चिकित्सा मंत्री के आवास के बाहर महापड़ाव शुरू कर दिया है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि 31.07.2002 से 25.07.2011 के बीच राजस्थान की हजारों बालिकाओं ने जामिया उर्दू अलीगढ़ बोर्ड की ओर से आयोजित अदबी परीक्षा पास कर राजस्थान के राज्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया था. राजस्थान सरकार की ओर से एएनएम भर्ती 2018 में चयनित अन्य बोर्डों से उत्तीर्ण छात्राओं को एएनएम के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई, लेकिन जामिया उर्दू बोर्ड अलीगढ़ से उत्तीर्ण छात्राओं को चयन होने के बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं दी गई है.

पढ़ें. नियुक्ति नहीं देने के मामले में दूसरे दिन भी चिकित्सा मंत्री के आवास के बाहर रात में धरना दे रहीं एएनएम

एएनएम चंद्रकला शर्मा का कहना है कि न ही किसी तरह की कोई वार्ता हुई है न ही कोई (Hunger Strike At Parsadi Lal meena Residence) आश्वासन दिया गया है. मंत्री या उनके अधिकारी की ओर से उनकी सुध नहीं ली गई है. एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चिकित्सा मंत्री भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त

जयपुर. एएनएम भर्ती 2018 मामले में वंचित महिला अभ्यर्थी बीते 6 दिनों से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा (ANM on Hunger Strike) के आवास के बाहर धरने पर बैठी हैं. मांगें नहीं माने जाने के बाद अब इन्होंने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों के अनुसार न्यायालय के आदेश के बावजूद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए जा रहे हैं. इससे आक्रोशित महिला अभ्यर्थियों ने चिकित्सा मंत्री के आवास के बाहर महापड़ाव शुरू कर दिया है.

अभ्यर्थियों का कहना है कि 31.07.2002 से 25.07.2011 के बीच राजस्थान की हजारों बालिकाओं ने जामिया उर्दू अलीगढ़ बोर्ड की ओर से आयोजित अदबी परीक्षा पास कर राजस्थान के राज्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों से प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया था. राजस्थान सरकार की ओर से एएनएम भर्ती 2018 में चयनित अन्य बोर्डों से उत्तीर्ण छात्राओं को एएनएम के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई, लेकिन जामिया उर्दू बोर्ड अलीगढ़ से उत्तीर्ण छात्राओं को चयन होने के बाद भी आज तक नियुक्ति नहीं दी गई है.

पढ़ें. नियुक्ति नहीं देने के मामले में दूसरे दिन भी चिकित्सा मंत्री के आवास के बाहर रात में धरना दे रहीं एएनएम

एएनएम चंद्रकला शर्मा का कहना है कि न ही किसी तरह की कोई वार्ता हुई है न ही कोई (Hunger Strike At Parsadi Lal meena Residence) आश्वासन दिया गया है. मंत्री या उनके अधिकारी की ओर से उनकी सुध नहीं ली गई है. एक महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.