जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर कुंडा स्थित हाथी गांव में हथनी की मौत का मामला सामने आया है. हाथी मालिक पर जहर देकर हथिनी की हत्या करने का आरोप लगाया है. पिछले तीन दिन से चार हथिनियां बीमार चल रही थी. जिनमें से एक हथिनी की मंगलवार को मौत हो गई. हथिनी मालिक सद्दीक खान ने आमेर थाने में जहर देकर हथनी की हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित का आरोप है कि आटे की बाटियों में जहर मिलाकर हथनी को खिलाया गया है. अन्य तीन हथिनियां बीमार चल रही है. पशु चिकित्सकों की हड़ताल होने के कारण बीमार हथिनियों को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है.
आमेर थाने के सब इंस्पेक्टर रोहिताश कुमार के मुताबिक हाथी मालिक सद्दीक खान ने हथनी की मौत के बाद आमेर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित का आरोप है कि हथनी को जहर देकर मारा गया है. कुछ दिन पूर्व कुछ लोगों ने हथिनियों को आटे की बाटियों में जहर दे दिया था. जहर के कारण हथिनियों की तबीयत खराब हो गई. पशु चिकित्सकों की हड़ताल चल रही है. जिसकी वजह से हथिनियों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है. हथिनियों की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है. उचित इलाज नहीं मिलने के कारण एक हथिनी की मौत हो गई है. वहीं अन्य तीन हथिनियों की भी तबीयत खराब चल रही है. पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज करके उसकी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
पढ़ें देशभर में 14 साल में 1,357 हाथियों की हुई असमय मौत, करंट से 898 ने तोड़ा दम, RTI में खुलासा
आमेर का हाथी गांव विश्व प्रसिद्ध है. दुनिया भर के पर्यटक हाथी सफारी का लुत्फ उठाने के लिए हाथी गांव आते हैं. पहली बार इस तरह का मामला सामने आया है. इस तरह के मामले से आमेर के हाथी गांव की बदनामी का भी डर है. हथनी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. फिलहाल पुलिस केस की जांच पड़ताल में जुटी है.
पढ़ें आंध्र प्रदेश के एक गांव में हाथी का बस पर हमला, बाल-बाल बचे यात्री