जयपुर. राजस्थान में पिछले कुछ समय से H3N2 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. इसी बीच अब कोरोना के मामलों में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. हालात यह है कि 1 मार्च को जहां प्रदेश में कुछ ही कोरोना केसेस एक्टिव थे, तो वहीं 24 मार्च तक प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 190 पहुंच चुकी है.
इसके अलावा कोरोना से मौत के मामले में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. एक समय जहां प्रदेश में संक्रमण के मामले लगभग खत्म हो चुके थे, वहीं अब एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खास बात यह है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मौत के मामले भी सामने आने लगे हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में उदयपुर और जयपुर में सबसे अधिक कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं.
प्रदेश में यह स्थिति-
- बीते 24 दिनों में 286 नए मामले
- 24 दिनों में 6 मरीजों की हुई मौत
- एक्टिव केसेज की संख्या में भी बढ़ोतरी
- बीते 24 दिनों में एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी
- एक्टिव केस के मामले 190 तक पहुंचे
- सबसे अधिक 49 एक्टिव केस उदयपुर में
- 40 एक्टिव केस जयपुर में
पढ़ें: Rajasthan Corona Update : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस एक हजार पार, एक माह में 13 मरीजों की मौत
चिकित्सकों का कहना है की बीते कुछ समय से एक बार फिर कोरोना के मामलों में जरूर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इस बीमारी से उन्हीं मरीजों की मौत हो रही है, जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लोगों को कोरोना को लेकर जो प्रोटोकाल जारी किया गया है, उसकी पालना जरूरी है.