ETV Bharat / state

जयपुर : त्योहारों पर मिलावटखोरी का 'खेल'...डेढ़ क्विंटल दूषित मावा और 150 किलो मिलावटी मिल्क केक कराया नष्ट

त्योहारी सीजन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खाद्य निरीक्षक की टीमों ने मंगलवार को पावटा, दूदू, प्रागपुरा चारदीवारी सहित कई क्षेत्रों में दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान भारी मात्रा में दूषित मावा व मिलावटी मिल्क केक नष्ट कराया गया.

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 7:21 PM IST

Adulteration during festival season, jaipur news, rajasthan news
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर. त्योहारी सीजन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खाद्य निरीक्षक की टीमों ने मंगलवार को पावटा, दूदू, प्रागपुरा चारदीवारी सहित कई क्षेत्रों में दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान भारी मात्रा में दूषित मावा व मिलावटी मिल्क केक नष्ट कराया गया. अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि टीम पावटा स्थित यादव स्वीट्स पर पहुंची, जहां भारी मात्रा में मिल्क केक तैयार किया जा रहा था. जांच में पता चला कि दूध में से क्रीम को निकालकर शेष बचे सर्पेटा में रिफाइंड सोयाबीन तेल, ग्लूकोज, चीनी मिलाकर मिल्क केक तैयार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत, करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका

टीम ने तैयार मिल्क केक में से एक नमूना लेकर शेष लगभग डेढ़ क्विंटल मिल्क केक नष्ट कराया. वहीं, मिठाइयां तैयार करने के लिए टंकियों में लगभग डेढ़ क्विंटल मीठा मावा रखा हुआ था, जो दूषित हो चुका था. टीम ने मावे का नमून लेकर शेष डेढ़ क्विंटल मावे को नष्ट कराया. इसी तरह दूदू में मैन चैराहे स्थित अन्नपूर्णा जोधपुर मिष्ठान भण्डार की निर्माण इकाई ट्रक स्टैंड से बर्फी मावा मिठाई का एक नमूना लिया, जो मिलावटी पाई गई. इस पर टीम ने मौके पर ही 40 किलो बर्फी मावा मिठाई नष्ट कराई.

यह भी पढ़ें: Special : काम छोटा, हौसला बड़ा...फुटपाथ पर लिख डाली 'रोशनी' की नई इबारत

टीम ने प्रागपुरा, पावटा स्थित शिव मिल्क प्रोडक्ट्स से मिल्क केक का एक नमूना लिया. इसके अलावा चांदपोल, बाबा हरिश्चंद्र मार्ग स्थित सम्पत कचोरी, श्रीराम नमकीन भण्डार से चना दाल नमकीन का एक नमूना लिया. मालपुरा रोड दूदू स्थित मैसर्स साहू मिष्ठान भण्डार की निर्माण इकाई बाला मार्केट से मावा और रंगीन बर्फी मावा का एक-एक नमूना लिया गया. इसी प्रकार मैन चैराहा, दूदू स्थित जय मां मिष्ठान भण्डार से मावा मिठाई और मावा का एक-एक नमूना लिया गया. लालजी सांड का रास्ता स्थित भंवरलाल कैलाशचंद सौंध्या हलवाई के यहां से मावा और मूंग थाल बर्फी का एक नमूना लिया गया. चांदपोल बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण बृजमोहन के यहां से मीठी फीणी का एक नमूना लिया गया.

जयपुर. त्योहारी सीजन में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. खाद्य निरीक्षक की टीमों ने मंगलवार को पावटा, दूदू, प्रागपुरा चारदीवारी सहित कई क्षेत्रों में दुकानों पर कार्रवाई की. इस दौरान भारी मात्रा में दूषित मावा व मिलावटी मिल्क केक नष्ट कराया गया. अतिरिक्त जिला कलक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि टीम पावटा स्थित यादव स्वीट्स पर पहुंची, जहां भारी मात्रा में मिल्क केक तैयार किया जा रहा था. जांच में पता चला कि दूध में से क्रीम को निकालकर शेष बचे सर्पेटा में रिफाइंड सोयाबीन तेल, ग्लूकोज, चीनी मिलाकर मिल्क केक तैयार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें: जोधपुर में दीवार ढहने से 4 लोगों की मौत, करीब 7 लोगों के दबे होने की आशंका

टीम ने तैयार मिल्क केक में से एक नमूना लेकर शेष लगभग डेढ़ क्विंटल मिल्क केक नष्ट कराया. वहीं, मिठाइयां तैयार करने के लिए टंकियों में लगभग डेढ़ क्विंटल मीठा मावा रखा हुआ था, जो दूषित हो चुका था. टीम ने मावे का नमून लेकर शेष डेढ़ क्विंटल मावे को नष्ट कराया. इसी तरह दूदू में मैन चैराहे स्थित अन्नपूर्णा जोधपुर मिष्ठान भण्डार की निर्माण इकाई ट्रक स्टैंड से बर्फी मावा मिठाई का एक नमूना लिया, जो मिलावटी पाई गई. इस पर टीम ने मौके पर ही 40 किलो बर्फी मावा मिठाई नष्ट कराई.

यह भी पढ़ें: Special : काम छोटा, हौसला बड़ा...फुटपाथ पर लिख डाली 'रोशनी' की नई इबारत

टीम ने प्रागपुरा, पावटा स्थित शिव मिल्क प्रोडक्ट्स से मिल्क केक का एक नमूना लिया. इसके अलावा चांदपोल, बाबा हरिश्चंद्र मार्ग स्थित सम्पत कचोरी, श्रीराम नमकीन भण्डार से चना दाल नमकीन का एक नमूना लिया. मालपुरा रोड दूदू स्थित मैसर्स साहू मिष्ठान भण्डार की निर्माण इकाई बाला मार्केट से मावा और रंगीन बर्फी मावा का एक-एक नमूना लिया गया. इसी प्रकार मैन चैराहा, दूदू स्थित जय मां मिष्ठान भण्डार से मावा मिठाई और मावा का एक-एक नमूना लिया गया. लालजी सांड का रास्ता स्थित भंवरलाल कैलाशचंद सौंध्या हलवाई के यहां से मावा और मूंग थाल बर्फी का एक नमूना लिया गया. चांदपोल बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण बृजमोहन के यहां से मीठी फीणी का एक नमूना लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.