ETV Bharat / state

सीआरपीएफ के जवानों के साथ होली खेलने पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा, खुद के गानों पर भी थिरके - फिल्म अभिनेता गोविंदा

फिल्म अभिनेता गोविंदा ने बुधवार को जयपुर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ होली खेली. उनके साथ सीआरपीएफ के जवानों ने भी ठुमके लगाए.

Actor Govinda celebrates Holi with CRPF personnel in Jaipur
सीआरपीएफ के जवानों के साथ होली खेलने पहुंचे फिल्म अभिनेता गोविंदा, खुद के गानों पर भी थिरके
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 11:01 PM IST

Updated : Mar 8, 2023, 11:27 PM IST

सीआरपीएफ जवानों के साथ गोविंदा ने खेली होली

जयपुर. फिल्म अभिनेता गोविंदा बुधवार को जयपुर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ होली खेलने के लिए पहुंचे. यहां गोविंदा ने रंगोत्सव के जश्न के बीच खुद के पुराने मशहूर गानों पर डांस भी किया. इस दौरान उनके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले कलाकार और सीआरपीएफ के जवान भी झूमते नजर आए.

फिल्म अभिनेता गोविन्दा अपनी पत्नी सुनीता के साथ बुधवार को पिंकसिटी के कानोता स्थित नायला फोर्ट पहुंचे. यहां सीआरपीएफ के जवानों के साथ होली खेली. इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल और प्रमुख समाजसेवी गोकुलदास माहेश्वरी भी मौजूद रहे. इस मौके पर गोविन्दा ने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी खुश रहें और सुरक्षित होली खेलें. किसी को समस्या ना हो ऐसी होली खेलें. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान आंतरिक सुरक्षा प्रदान करते हैं. उनकी सेवा में आने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है.

पढ़ें: CRPF Jawans Celebrate Holi : कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों ने मनाई होली

वहीं सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने बताया कि देश के अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए होली का पर्व बहुत महत्व रखता है. ये पर्व भाईचारे का संदेश देता है और मेलजोल को बढ़ाता है. देश के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर या नक्सलवाद वाले इलाके सभी जगह ये जवान तैनात हैं. इन्हें इस बार अवसर मिला है कि जयपुर जैसे शहर में रहकर होली मनाएं. यही वजह है कि जवानों में उत्साह दोगुना है और ये संयोग की बात है कि फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता किसी काम से जयपुर आए थे और जब उन्हें पता लगा कि देश के वीर जवान अपने परिवार से दूर होली मना रहे हैं, तो उन्होंने खुद जवानों के साथ होली खेलने की इच्छा जाहिर की. यहां पहुंचकर उनका मनोरंजन भी किया और मनोबल भी बढ़ाया.

सीआरपीएफ जवानों के साथ गोविंदा ने खेली होली

जयपुर. फिल्म अभिनेता गोविंदा बुधवार को जयपुर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ होली खेलने के लिए पहुंचे. यहां गोविंदा ने रंगोत्सव के जश्न के बीच खुद के पुराने मशहूर गानों पर डांस भी किया. इस दौरान उनके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले कलाकार और सीआरपीएफ के जवान भी झूमते नजर आए.

फिल्म अभिनेता गोविन्दा अपनी पत्नी सुनीता के साथ बुधवार को पिंकसिटी के कानोता स्थित नायला फोर्ट पहुंचे. यहां सीआरपीएफ के जवानों के साथ होली खेली. इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल और प्रमुख समाजसेवी गोकुलदास माहेश्वरी भी मौजूद रहे. इस मौके पर गोविन्दा ने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी खुश रहें और सुरक्षित होली खेलें. किसी को समस्या ना हो ऐसी होली खेलें. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवान आंतरिक सुरक्षा प्रदान करते हैं. उनकी सेवा में आने का मौका मिला ये सौभाग्य की बात है.

पढ़ें: CRPF Jawans Celebrate Holi : कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों ने मनाई होली

वहीं सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने बताया कि देश के अर्धसैनिक बल के जवानों के लिए होली का पर्व बहुत महत्व रखता है. ये पर्व भाईचारे का संदेश देता है और मेलजोल को बढ़ाता है. देश के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर या नक्सलवाद वाले इलाके सभी जगह ये जवान तैनात हैं. इन्हें इस बार अवसर मिला है कि जयपुर जैसे शहर में रहकर होली मनाएं. यही वजह है कि जवानों में उत्साह दोगुना है और ये संयोग की बात है कि फिल्म अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता किसी काम से जयपुर आए थे और जब उन्हें पता लगा कि देश के वीर जवान अपने परिवार से दूर होली मना रहे हैं, तो उन्होंने खुद जवानों के साथ होली खेलने की इच्छा जाहिर की. यहां पहुंचकर उनका मनोरंजन भी किया और मनोबल भी बढ़ाया.

Last Updated : Mar 8, 2023, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.