जयपुर. राजधानी जयपुर में JDA के प्रवर्तन दस्ते द्वारा बुधवार को भी इकई इलाकों में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रही. जेडीए को काफी समय से सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कई अतिक्रमण बुधवार को ध्वस्त किए है. जेडीए के मुख्य नियंत्रक परिवर्तन रघुवीर सैनी के मुताबिक जोन 5 क्षेत्र के ग्राम देवरी में सुलताननगर और गुर्जर की थड़ी इलाके में खसरा नंबर 31 और 32 की सरकारी भूमि पर टीनशेडनुमा कोठारी कोठारी और अन्य अतिक्रमण कर लिए गए थे.
सूचना मिलने पर प्रवर्तन दस्ता मौके पर पहुंचा और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण को ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. बता दें कि जेडीए इन दिनों एक्शन में नजर आ रहा है. लगातार अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में कई जगह पर सरकारी जमीन पर भी कॉलोनी बसाने के प्रयास किए जा रहे थे जिन पर अब जेडीए कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें: डूंगरपुर: NH-8 पर दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत, चालक समेत 2 की मौत
इससे पहले मंगलवार को जोन 5 क्षेत्र में करतारपुरा के पास शांति नगर कॉलोनी में रोड सीमा पर करीब 17 स्थानों पर चबूतरे, तारबंदी, लोहे की जाली लगाकर अतिक्रमण कर लिए गए थे. जिन्हें जेसीबी और मजदूरों की सहायता से हटाया गया था. जोन 5 के कनिष्ठ अभियंता की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया. जेसीबी और मजदूरों की सहायता से अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर: रिश्वतखोर दलाल पहुंचा जेल, JEN की भूमिका को लेकर जांच शुरू