ETV Bharat / state

सिरफिरे ने नाबालिग को दी Acid Attack की धमकी - Jaipur latest news

जयपुर में एक सनकी की वजह से नाबालिग लड़की को परेशान होना पड़ा (Acid Attack Threat in Jaipur). कई दिनों से किशोरी उसे नजरअंदाज करती आ रही थी. लेकिन सिरफिरे के नापाक इरादों को देखते हुए उसे आखिरकार मंगलवार को पिता के साथ मामला दर्ज कराना पड़ा. बदमाश ने उस पर एसिड फेंकने की धमकी दी है.

Acid Attack Threat in Jaipur
Acid Attack Threat in Jaipur
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:47 AM IST

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने 17 वर्षीय किशोरी को जबरन साथ में चलने को कहा. वो नहीं मानी, उसने इनकार किया तो एसिड फेंकने की धमकी दे डाली. इस संबंध में किशोरी के पिता ने मंगलवार रात युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई है (Acid Attack Threat in Jaipur). करधनी थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि परिवादी का परिवार और आरोपी युवक कुछ साल पहले झोटवाड़ा थानाक्षेत्र में एक ही मकान में किराए पर रहा करते थे.

आरोपी परिवादी की किशोर उम्र बेटी से लगातार बात करने की कोशिश करता रहा. हालांकि किशोरी ने उससे ज्यादा बातचीत नहीं की लेकिन इसके बावजूद वो किशोरी के पीछे ही पड़ा रहा. तंग आकर परिवादी अपने परिवार के साथ करधनी थाना इलाके में आकर रहने लगा. इसके बावजूद अमित ने किशोरी का पीछा करना नहीं छोड़ा और लगातार उसका पीछा करने लगा.

लाइब्रेरी में धमकाया- शिकायत के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी जब मंगलवार को गोकुलपुरा स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान अमित भी वहां पर आ पहुंचा. अमित ने अपने मोबाइल में किशोरी की कई फोटो दिखाई और बताया कि उसने किशोरी का मोबाइल हैक कर रखा है. किशोरी किससे बात करती है इसकी भी तमाम जानकारी उसे रहती है. अमित ने किशोरी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और साथ ही उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- एसिड अटैक और दुष्कर्म का आरोप में महंत सरजूदास गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

इनकार करने पर एसिड अटैक की धमकी- इसके साथ ही अमित ने किशोरी को जबरन साथ में चलने और इनकार करने पर एसिड फेंकने की धमकी दे डाली. किशोरी के शोर मचाने पर अमित उसे देख लेने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया. उसके बाद किशोरी ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई और किशोरी के पिता ने करधनी थाने पहुंच अमित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक सिरफिरे आशिक ने 17 वर्षीय किशोरी को जबरन साथ में चलने को कहा. वो नहीं मानी, उसने इनकार किया तो एसिड फेंकने की धमकी दे डाली. इस संबंध में किशोरी के पिता ने मंगलवार रात युवक के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करवाई है (Acid Attack Threat in Jaipur). करधनी थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि परिवादी का परिवार और आरोपी युवक कुछ साल पहले झोटवाड़ा थानाक्षेत्र में एक ही मकान में किराए पर रहा करते थे.

आरोपी परिवादी की किशोर उम्र बेटी से लगातार बात करने की कोशिश करता रहा. हालांकि किशोरी ने उससे ज्यादा बातचीत नहीं की लेकिन इसके बावजूद वो किशोरी के पीछे ही पड़ा रहा. तंग आकर परिवादी अपने परिवार के साथ करधनी थाना इलाके में आकर रहने लगा. इसके बावजूद अमित ने किशोरी का पीछा करना नहीं छोड़ा और लगातार उसका पीछा करने लगा.

लाइब्रेरी में धमकाया- शिकायत के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी जब मंगलवार को गोकुलपुरा स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान अमित भी वहां पर आ पहुंचा. अमित ने अपने मोबाइल में किशोरी की कई फोटो दिखाई और बताया कि उसने किशोरी का मोबाइल हैक कर रखा है. किशोरी किससे बात करती है इसकी भी तमाम जानकारी उसे रहती है. अमित ने किशोरी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और साथ ही उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी.

पढ़ें- एसिड अटैक और दुष्कर्म का आरोप में महंत सरजूदास गिरफ्तार, कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

इनकार करने पर एसिड अटैक की धमकी- इसके साथ ही अमित ने किशोरी को जबरन साथ में चलने और इनकार करने पर एसिड फेंकने की धमकी दे डाली. किशोरी के शोर मचाने पर अमित उसे देख लेने की धमकी देकर वहां से फरार हो गया. उसके बाद किशोरी ने घर पहुंच अपने परिजनों को आपबीती बताई और किशोरी के पिता ने करधनी थाने पहुंच अमित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.