कालवाड़ (जयपुर). जिले की भांकरोटा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ अवैध देशी कट्टा एक मोटरसाइकिल सहित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. भांकरोटा थाने से पूर्व कई मामलों में 2 साल से आरोपी फरार चल रहा था.
जयपुर डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत अवैध हथियार रखने वाले अभियुक्तों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चला रखा है. डीसीपी के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, वैशाली नगर एसीपी रायसिंह बेनीवाल के निर्देश पर भांकरोटा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसमें बिंदायका चौकी प्रभारी महीराम विश्नोई ने टीम के साथ चालानशुदा अभियुक्तों पर निगरानी रखना शुरू किया.
पढ़ेंः जयपुर: IPL मैच पर सट्टा लगाते चार आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए का हिसाब जप्त
मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक महिराम विश्नोई ने 24 सितंबर को बिंदायका के रीको एरिया में अभियुक्त कैलाश बावरिया उम्र 25 साल निवासी बासड़ी मुकुंदपुरा थाना भांकरोटा एक देसी कट्टे और मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा. वहीं पूछताछ में अभियुक्त के खिलाफ 4 थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं. भांकरोटा पुलिस अभियुक्त से गहनता से पूछताछ कर रही है. अभियुक्त कैलाश बावरिया से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.