जयपुर. प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जयपुर एसीबी की टीम ने सांभर में ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी ने सोमवार को नगर पालिका चेयरमैन और दलाल को 1.25 लाख रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. नगर पालिका चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ और दलाल शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत राशि ली जा रही थी.
एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देशन में डीएसपी सचिन शर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. आरोपियों के आवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. शेखावत के मुताबिक एसीबी की टीम ने सांभर नगर पालिका में चेयरमैन और एक दलाल को 1.25 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चेयरमैन बालकिशन और उसका दलाल शैलेंद्र है. परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पुश्तैनी मकान का पट्टा लेने की एवज में सांभर नगर पालिका के चेयरमैन बालकिशन की ओर से 2.60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है.
पढ़ें: देवल पुलिस चौकी इंचार्ज 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
यह रिश्वत दलाल शैलेंद्र के मार्फत मांगी गई. रिश्वत मांगे जाने पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में दर्ज कराई. योजना के तहत एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन के तहत पूरा मामला सही पाया गया. जैसे ही पहली किस्त के रूप में चेयरमैन बालकिशन ने दलाल शैलेंद्र के मार्फत परिवादी को उसके टेंट हाउस में बुलाया, ठीक उसी वक्त एसीबी ने 1 लाख 25 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपियों को रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों के आवास और ठिकानों पर तलाशी भी ली जा रही है.