जयपुर. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद से देशभर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया, हालांकि पुलिस ने उन्हें मुख्यालय से पहले ही रोक लिया. कुछ देर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इसके बाद पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.
बदनाम करने की कोशिश: आम आदमी पार्टी की नेता ऋतू सांवरिया ने कहा कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की ताकत से घबरा गई है. इसलिए झूठे मुकदमे लगाकर पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने का काम कर रही है. देश में जिस तरह की नई राजनीति को अरविंद केजरीवाल ने खड़ा किया है, उसके बाद मोदी सरकार पूरी तरीके से घबराई हुई है और वह अपनी ताकत का इस्तेमाल करके आम आदमी पार्टी को झूठा बदनाम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मोदी सरकार यह समझने की देश की जनता और आम आदमी पार्टी अब इससे डरने वाली नहीं है. सरकार भले ही अपनी ताकत के दम पर नेताओं को गिरफ्तार कर ले, लेकिन जो बदलाव की बयार पूरे देश में आ चुकी है वह थमने वाली नहीं है.
पढ़ें: आप नेता संजय सिंह की गिरफ़्तारी पर बोले सचिन पायलट - ED केवल विपक्ष के नेताओं पर करती है कार्रवाई
आप पार्टी रुकने वाली नहीं: आप नेता योगेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक या दो नहीं, सभी को गिरफ्तार कर लोगे, तब भी मोदी सरकार के आगे झुकने को तैयार नहीं है. लोकतंत्र के लिए आवाज उठाते रहे हैं और उठाते रहेंगे, ये आप पार्टी अब इन झूठे मुकदमों से रुकने वाली नहीं है. बता दें कि दिल्ली में कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. उनसे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी किया गया.