ETV Bharat / state

Aaj ka Panchang: जानिए शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल - Rajasthan Hindi news

आज का पंचांग 22 फरवरी 2023 बुधवार महीना फाल्गुन शुक्लपक्ष (Panchang 22 February) चल रहा है. आज के पंचांग के अनुसार जानिए शुभ मुहूर्त और शुभ योग.

Aaj ka Panchang
Aaj ka Panchang
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 8:57 AM IST

आज का पंचांग: आज दिनांक 22 फरवरी 2023 वार बुधवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार अभी फाल्गुन महीने का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज की तिथि 03 तृतीया 27:24 तक है. आज नक्षत्र उत्तराभाद्रपद 28:49 तक है. योग साध्य 23:45 तक है. करण तैतिल 16:36 तक है. आज चन्द्रमा मीन राशि में संचार करेगा. आज सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर सूर्योदय होगा. वहीं, शाम 06 बजकर 24 मिनट पर सूर्यास्त होगा. आज उत्तर दिशा में दिशाशूल है. दिशाशूल से निवारण के लिए आज घर से निकलते समय तिल का सेवन करना चाहिए. अभी बंसत ऋतु चल रहा है.

शुभ और अशुभ काल: शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलीक काल 11:14 से 12:41 तक, राहु काल 12:41 से 14:07 तक है. आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है. विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार अभी युगाब्द 5124 और शक सम्वत 1944 चल रहा है. सम्वतसर का नाम नल है.

पढ़ें- Wednesday Remedies: गणपति की आराधना से मिलेगा फल, सब संकट से मिलेगी मुक्ति

दिन और रात का चौघड़िया: दिन के चौघड़िया की बात करें तो आज लाभ 06:56 से 08:22 तक, अमृत 08:22 से 09:48 तक, शुभ 11:14 से 12:41 तक, चंचल 15:33 से 16:59 तक और लाभ 16:59 से 18:25 तक है. वहीं, रात के चौघड़िए की बात करें तो शुभ 19:59 से 21:33 तक, अमृत 21:33 से 23:06 तक, चंचल 23:06 से 00:40 तक और लाभ 03:48 से 05:21 तक है.

22 फरवरी के विशेष योग : हिंदू पंचांक के अनुसार आज साल का 326वां दिन है. सावन प्रारंभ, (मु.मास 8), पंचक दग्धयोग सूर्योदय से 27:24 तक, राजयोग समाप्त 27:24, रवियोग प्रारंभ 28:49 से. वास्तु टिप्स की बात करें तो दक्षिणमुखी मकान का दोष खत्म करने के लिए द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी का चित्र भी लगा सकते हैं. वहीं, आज बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. साथ ही सभी संकट से मुक्ति मिलेगी.

आज का पंचांग: आज दिनांक 22 फरवरी 2023 वार बुधवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार अभी फाल्गुन महीने का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज की तिथि 03 तृतीया 27:24 तक है. आज नक्षत्र उत्तराभाद्रपद 28:49 तक है. योग साध्य 23:45 तक है. करण तैतिल 16:36 तक है. आज चन्द्रमा मीन राशि में संचार करेगा. आज सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर सूर्योदय होगा. वहीं, शाम 06 बजकर 24 मिनट पर सूर्यास्त होगा. आज उत्तर दिशा में दिशाशूल है. दिशाशूल से निवारण के लिए आज घर से निकलते समय तिल का सेवन करना चाहिए. अभी बंसत ऋतु चल रहा है.

शुभ और अशुभ काल: शुभ और अशुभ मुहूर्त की बात करें तो गुलीक काल 11:14 से 12:41 तक, राहु काल 12:41 से 14:07 तक है. आज अभिजीत मुहूर्त नहीं है. विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार अभी युगाब्द 5124 और शक सम्वत 1944 चल रहा है. सम्वतसर का नाम नल है.

पढ़ें- Wednesday Remedies: गणपति की आराधना से मिलेगा फल, सब संकट से मिलेगी मुक्ति

दिन और रात का चौघड़िया: दिन के चौघड़िया की बात करें तो आज लाभ 06:56 से 08:22 तक, अमृत 08:22 से 09:48 तक, शुभ 11:14 से 12:41 तक, चंचल 15:33 से 16:59 तक और लाभ 16:59 से 18:25 तक है. वहीं, रात के चौघड़िए की बात करें तो शुभ 19:59 से 21:33 तक, अमृत 21:33 से 23:06 तक, चंचल 23:06 से 00:40 तक और लाभ 03:48 से 05:21 तक है.

22 फरवरी के विशेष योग : हिंदू पंचांक के अनुसार आज साल का 326वां दिन है. सावन प्रारंभ, (मु.मास 8), पंचक दग्धयोग सूर्योदय से 27:24 तक, राजयोग समाप्त 27:24, रवियोग प्रारंभ 28:49 से. वास्तु टिप्स की बात करें तो दक्षिणमुखी मकान का दोष खत्म करने के लिए द्वार के ऊपर पंचमुखी हनुमानजी का चित्र भी लगा सकते हैं. वहीं, आज बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करनी चाहिए. इससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. साथ ही सभी संकट से मुक्ति मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.