आज का पंचांग : आज दिनांक 16 फरवरी 2023 वार गुरुवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास का कृष्ण पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 11 एकादशी 24:49 तक है. आज मूल नक्षत्र है, जो 22:52 तक है. वज्र योग 27:35 बजे तक है. करण बव 16:15 तक है. चन्द्रमा राशि धनु राशि में संचार करेगा.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 07 बजकर 09 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम 06 बजकर 20 मिनट पर होगा. आज दिशाशूल दक्षिण दिशा में है. इसके निवारण के लिए दही का सेवन का करना चाहिए. अभी शिशिर-बसंत ऋतु चल रहा है.
पढ़ें- Vijaya Ekadashi 2023: विजया एकादशी आज, इस विधि से करें व्रत चमक जाएगी आपकी किस्मत
शुभ और अशुभ मुहूर्त
शुभ और अशुभ काल की बात करें तो गुलीक काल 09:51 से 11:16 तक, राहु काल 14:06 से 15:32 तक, अभीजित मुहूर्त 12:18 से 13:04 तक है. अभी विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 चल रहा है. युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत सर की बात करें तो नल है.
दिन और रात का चौघड़िया
दिन के चौघड़िए की बात करें तो शुभ 07:00 से 08:25 तक, चंचल 11:16 से 12:41 तक, लाभ 12:41 से 14:06 तक, अमृत 14:06 से 15:32 तक, शुभ 16:57 से 18:22 तक है. रात के चौघड़िए की बात करें तो अमृत 18:22 से 19:57 तक, चंचल 19:57 से 21:31 तक, लाभ 00:41 से 02:15 तक, शुभ 03:50 से 05:25 तक और अमृत 05:25 से 07:59 तक है.
पढ़ें- Somvati Amavasya 2023: 20 फरवरी को सोमवती अमावस्या, इन उपायों से शुभ फल की होगी प्राप्ति
आज के विशेष योग
वर्ष का 320वां दिन चल रहा है. आज विजया एकादशी है. मान्यता है कि आज के दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा की जाती है. इस बार विजया एकादशी 16 फरवरी और 17 फरवरी दोनों ही दिन मनाई जाएगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोग 17 फरवरी को विजया एकादशी मनाएंगे. मान्यता के अनुसार एकादशी के दिन तुलसी पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए.