आज का पंचांग- आज दिनांक 05 फरवरी 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास का शुक्ल पक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 15 पूर्णिमा 23:58 बजे तक है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज सूर्योदय सुबह 07 बजकर 17 मिनट पर होगा और सूर्यास्त शाम 06 बजकर 12 मिनट पर होगा. सूर्य आज मकर राशि में संचार करेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार चंद्रमा आज कर्क राशि में संचार करेगा. अभी विक्रम संवत 2079 चल रहा है. साथ ही अमांत महीना माघ 14 चल रहा है और पूर्णिमांत महीना माघ 29 चल रहा है. पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष है. आज 15 पूर्णिमा 23:58 बजे तक है. नक्षत्र की बात करें तो पुष्य 12:12 बजे तक, योग आयु 14:40 PM तक, करण विष्टि 10:45 AM तक है.
शुभ और अशुभ मुहूर्त- आज पश्चिम दिशा में दिशाशूल है. इसके निवारण के लिए जौं दही का सेवन करना चाहिए. शुभ और अशुभ काल की बात करें तो राहु काल 16:52 से 18:16 PM, गुलीक काल15:28 से 16:52 PM, अभीजित 12:19 से 13:03 PM तक है. अभी शिशिर ऋतु है. हिंदू पंचांग के अनुसार अभी विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत्सर का नाम नल है.
इसे भी पढ़ें - Magha Purnima 2023: आज है माघ पूर्णिमा का स्नान, यहां जानिए स्नान और दान के लिए शहरवार शुभ मुहूर्त
दिन और रात का चौघड़िया- दिन और रात के चौघड़िए की बात करें तो आज दिन के चौघड़िए में शुभ 14:05 से 15:28 तक, चंचल 08:30 से 09:54 तक, लाभ 09:54 से 11:17 तक, अमृत 11:17 से 12:41 तक है. रात के चौघड़िए की बात करें तो शुभ 18:16 से 19:52 तक, अमृत 19:52 से 21:28 तक, चंचल 21:28 से 23:04 तक, लाभ 02:17 से 03:53 तक, शुभ 05:30 से 07:06 तक है.
आज के विशेष योग- वर्ष का 309वां दिन चल रहा है. आज 10:45 बजे भद्रा समाप्त होगा. पूर्णिमा व्रत-पुण्य, माध स्नान पूर्ण, संत रविदास जयंती, माधी पूर्णिमा, श्री गुरु रविदास जयंती, होलिका रोपण, भैरवी जयंती, मुख्य मेला वेणेश्वर (डूंगरपुर,राज.), डेजर्ट उत्सव समाप्त, कुलधर्म, अन्वाधान, माघस्नान समाप्त, हजरत अली जन्मदिवस (मुस्लिम), थै पुष्यम् (दक्षिण भारत), फ्लोटिंग फेस्टिवल, राजयोग सूर्योदय से 12:12,सत्यव्रत है. वास्तु टिप्स की बात करें तो ऑफिस में सोफा उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए.