आज का पंचांग (Aaj ka Panchang) : आज दिनांक 12 मार्च 2023 वार रविवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कृष्णपक्ष मास का चैत्र पक्ष है. आज चंद्रमा तुला रहेगा और 26:18 पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. पंचांग के अनुसार बात करें ग्रह नक्षत्रों की, तो स्वाती 07:59 तक है. योग व्याधात 18 बजकर 41 मिनट तक रहेगा. करण कोलव 09:57 तक रहेगा. आज की तिथी 05पंचमी 22:01 तक है.
सूर्योदय और सूर्यास्त का आज क्या समय है: सूर्योदय का समय 06:46 है. जबकि सूर्यास्त 18 बजकर 36 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, ऋतु बंसत ऋतु चल रही है. आज दिशा शूल पश्चिम की तरफ रहेगा. इसके निवारण उपाय है जौं का सेवन करें. जो सारे कष्ट से दूर करेगा. गुलीक काल का समय 15:35 से 17:04 तक है. राहु काल का वक्त 17:04 से 18:33 तक है. अभिजीत 12:13 से 13:01 तक है. विक्रम सम्वत 2079 है. शक सम्वत 1944 है. युगाब्द 5124 है. संवत्सर नाम नल है.
पढ़ें : AAJ Ka Rashifal : आज का राशिफल आपके लिए बेहतर, क्या सितारे आपके पक्ष में हैं?
चौघड़िया रात और दिन: दिन का चौघड़िया चंचल 08:09 से09:39 तक, लाभ 09:39 से 11:08 तक, अमृत 11:08 से 12:37 तक और शुभ 14:06 से 15:35 तक है. चौघड़िया रात का कब रहेगा. लाभ 02:07 से 03:38 तक, शुभ 18:33 से 20:04 तक, अमृत 20:04 से 21:35 तक, चंचल 21:35 से 23:06 तक होगा.
विशेष योग ये है: वर्ष का 343वां दिन, रंग पंचमी, श्री जयंती, शुक्र मेष में 08:27, मंगल मिथुन में 29:01, बीजोय गोविंद हलदंफर (मुस्लिम). हिंदू पंचांग के अनुसार आज का वास्तु टिप्स है घर में अन्दर की तरफ मां लक्ष्मी के पैर लगाएं.