ETV Bharat / state

जयपुर: छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - गोनेड़ी की ढाणी में हत्या

जयपुर के गोनेड़ी की ढाणी में बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक अपने घर की छत पर सो रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

shooting a young man, murder of Goneri in Dhani
छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : May 11, 2021, 2:00 PM IST

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर इलाके की गोनेड़ी की ढाणी में बीती रात घर की छत पर सो रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है.

छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार मृतक तेजपाल गुर्जर बीती रात अपने मकान की छत पर सो रहा था. इसी दौरान बाइक व कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सो रहे तेजपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तेजपाल की मौके पर मौत हो गई. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो तेजपाल मृत अवस्था में पड़ा था और उसके चारों ओर खून बिखरा हुआ था. तेजपाल की हत्या करने के बाद बदमाश राजेन्द्र गुर्जर के घर भी पहुंचे और हवाई फायर किया, लेकिन राजेन्द्र ने भागकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें- जोधपुर: तलवार से पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति, कहा- मार डाला

फायर की आवाज सुनकर ढाणी के लोग बाहर आए. ग्रामीणों को देखकर बदमाश भागने लगे. इस दौरान एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने बदमाशों की गाड़ी के तोड़फोड़ भी की. बाद में बदमाश ग्रामीणों की पकड़ से छुड़ाकर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने भी एकत्रित किए हैं. पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

विराटनगर (जयपुर). विराटनगर इलाके की गोनेड़ी की ढाणी में बीती रात घर की छत पर सो रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जांच कर रहे हैं. घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है.

छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार मृतक तेजपाल गुर्जर बीती रात अपने मकान की छत पर सो रहा था. इसी दौरान बाइक व कार में सवार होकर आए बदमाशों ने सो रहे तेजपाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तेजपाल की मौके पर मौत हो गई. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे तो तेजपाल मृत अवस्था में पड़ा था और उसके चारों ओर खून बिखरा हुआ था. तेजपाल की हत्या करने के बाद बदमाश राजेन्द्र गुर्जर के घर भी पहुंचे और हवाई फायर किया, लेकिन राजेन्द्र ने भागकर अपनी जान बचाई.

पढ़ें- जोधपुर: तलवार से पत्नी की गर्दन काटकर थाने पहुंचा पति, कहा- मार डाला

फायर की आवाज सुनकर ढाणी के लोग बाहर आए. ग्रामीणों को देखकर बदमाश भागने लगे. इस दौरान एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने बदमाशों की गाड़ी के तोड़फोड़ भी की. बाद में बदमाश ग्रामीणों की पकड़ से छुड़ाकर फरार हो गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने भी एकत्रित किए हैं. पुलिस ने एक हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले को जांच कर बदमाशों की तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.