जयपुर : राजधानी जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आए दिन एक के बाद एक चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. महेश नगर थाना इलाके में विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार अलसुबह चोरों ने एक फ्लैट में घुसकर सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ किया. सुबह करीब 6 बजे बाइक पर आए तीन चोर 6 से 8 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. चोरी की वारदात फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
महेश नगर थानाधिकारी कविता शर्मा के मुताबिक पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. महेश नगर थाना इलाके में रामनगर विस्तार कॉलोनी में स्थित एक फ्लैट में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे चोरी की वारदात हुई. चोरी की वारदात के समय फ्लैट का मालिक घर से बाहर गया था. पीड़ित के अनुसार करीब डेढ़ लाख नकदी समेत सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए. चोरी की सूचना मिलते ही महेश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात कैद हुई है, जिसमें तीन चोर बाइक पर बैठकर आते नजर आए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें - 55 लाख के आभूषण चोरी की घटना को पंजाब-हरियाणा के गिरोह ने दिया था अंजाम, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग
वहीं, शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बाइक पर सवार होकर तीन चोर आए थे. चोरों ने पहले खिड़की तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद मेन गेट को तोड़कर अंदर घुस गए. फ्लैट के अंदर अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी चोरी कर ली. चोरी की वारदात को अंजाम देकर कर मौके से फरार हो गए.
पीड़ित के अनुसार चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले अन्य फ्लैट्स के बाहर से कुंडिया लगा दी थी. जिस बिल्डिंग में चोरी की वारदात हुई उसके अन्य फ्लैट में रहने वाली महिला ने सुबह अपना गेट खोला, तो पता चला कि बाहर से किसी ने कुंडी लगा दी थी. पड़ोसियों को बुलाकर बाहर से कुंडी खुलवाकर गेट खोला, तो पता चला कि आसपास के अन्य कई फ्लैट्स की बाहर से कुंडिया लगी हुई थी. सभी फ्लैट्स की कुंडिया खोली, तो पता चला कि एक फ्लैट का गेट खुला हुआ था. फ्लैट के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. पड़ोसियों ने फ्लैट मालिक सौरभ सिंह को चोरी की वारदात की सूचना दी. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें -
स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले भी बिल्डिंग में चोरी की वारदात हो चुकी है. पहले दो बार चोरी हो चुकी है. पार्किंग के अंदर से मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. इसके बाद पानी के टैंक के ऊपर से लोहे के ढक्कन भी चोरी हो गए थे. लगातार चोरी की वारदातों को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है.