जयपुर : एक्स्ट्रा क्लास या एक्टिविटी क्लास के नाम पर विंटर वेकेशन में भी छात्रों को स्कूल बुलाने वाले स्कूल संचालकों की अब खैर नहीं. संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से कई प्राइवेट स्कूलों के शिक्षा विभाग के आदेशों की अनदेखी करने की शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ऐसे स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस आदेश के इंप्लीमेंटेशन के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लेवल तक उतार दिया है.
तेज सर्दी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचांग के अनुसार ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की. इसे अधिकतर स्कूलों ने लागू करते हुए 25 दिसंबर से ही छात्रों की विंटर वेकेशन शुरू कर दी है, लेकिन कई निजी स्कूल अभी भी मनमानी करते हुए संचालित हो रहे हैं. ये स्कूल छात्रों को एक्स्ट्रा क्लास या एक्टिविटी क्लास के नाम पर बुला रहे हैं. इसके चलते तेज सर्दी में भी छात्रों को दो से तीन घंटे स्कूल में बिताने पड़ रहे हैं. संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि ऐसे स्कूलों की शिकायत शिक्षा मंत्री से की गई, जिन्होंने शिक्षा विभाग के आदेशों को ठेंगा दिखाने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें - असमंजस की स्थिति खत्म, 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश घोषित - SCHOOL WINTER HOLIDAYS
हालांकि, अब माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्राइवेट स्कूलों पर भी शिक्षा विभाग के आदेशों को सख्ती से लागू कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश नारायण मीणा ने बताया कि निदेशालय से मिले आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को लिखा गया है. साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी प्राइवेट स्कूल विभागीय आदेशों की अवहेलना करते हुए संचालित हो रहे हैं, तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाए.