जयपुर. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणतंत्र दिवस के अवसर धरना स्थल पर तिरंगा फहराया. वह पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई की मांग को लेकर मंगलवार से धरना दे रहे हैं. बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा युवा बेरोजगार समर्थकों के साथ दौसा से जयपुर के लिए कूच किया था, जिन्हें जयपुर की सीमा बस्सी के घाट की गुणी के पास ही रोक लिया गया था.
मीणा ने जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर समर्थकों के साथ अपना धरना शुरू कर दिया था. मीणा ने कहा, आज के दिन संविधान लागू हुआ था, लेकिन प्रदेश के लाखों युवाओं को इसी संविधान के बने कानून से न्याय नहीं मिल रहा है. प्रदेश की गहलोत सरकार पेपर माफियाओं के साथ मिलकर युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल रही है. मीणा ने कहा कि लगातार सीबीआई जांच की मांग करने के बाद भी सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी की जांच से डरी हुई है. अगर सीबीआई जांच हो जाए तो कई बड़े नाम बेनकाब जो जाएंगे.
पढ़ें: 74th Republic Day: बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने फहराया झंडा, एक-दूसरे पर साधा निशाना
CMO तक लगे पेपर लीक के आरोप: बता दें कि पेपर लीक प्रकरण को लेकर गहलोत सरकार चौतरफा हमला झेल रही है. विपक्ष ही नही बल्कि कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी डबल लॉक से पेपर लीक होने पर सवाल उठाए थे. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मीडिया के जरिए कई बार पेपर लीक के सरगनाओं के नाम उजागर करते हुए एसओजी के अधिकारियों पर भी सवाल उठाए थे. वहीं, कड़ाके की ठंड को देखते हुए धरना स्थल पर टेन्ट लगाया गया है.
सरकार से फिर हो सकती है बातचीत: पेपर लीक प्रकरण को लेकर किरोड़ी लाल मीणा का धरना तीसरे दिन भी जारी है. वहीं, सरकार की ओर से दो बार मीणा को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन दोनों बार बातचीत फेल ही रही. अब माना जा रहा है कि फिर से सरकार और मीणा के बीच वार्ता हो सकती है. इस बातचीत में सकारात्मक नतीजे आने की संभावना है. धरने के दौरान किरोड़ी लाल मीणा चुटकी लेते हुए कहा, वह बागेश्वर धाम है तो यह घाट घोनेश्वर धाम है. पेपर लीक मामले में किरोड़ी मीणा सीबीआई जांच की अनुशंसा को लेकर अड़े हुए हैं.