दूदू (जयपुर). कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. इस दौरान कई ऐसे परिवार है जिनके पाद दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. इसको देखते जिले की दूदू पंचायत समिति की 18 ग्राम पंचायतों में गरीब, रोज कमाकर खाने वालों और जरूरतमंद परिवार को राहत प्रदान करने के लिए विधायक बाबूलाल नागर ने दूदू एसडीएम कार्यालय से राशन सामग्री के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
इस दौरान विधायक बाबुलाल नागर ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए मदद करने के लिए क्षेत्र के भामाशाहों और समाजसेवियों से अपील की गई थी.
इस पर भामाशाह और समाजसेवी सहित कई लोगों ने गरीबों लोगों की मदद के लिए हाथ खोले और करीब 1 करोड़ 85 लाख रुपए की राशि दान देकर प्रशासन का सहयोग किया.
पढ़ें- जोधपुर: सेंट्रल जेल में लगाई फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन
कोरोना समन्वय समिति एवं भामाशाह सहयोग कार्यक्रम समिति द्वारा प्रथम चरण में सर्वे कर चिन्हित की गई. दूदू पंचायत समिति की 18 पंचायतो में 7 हजार किट निशुल्क गरीबों और जरूरतमंदों को वितरण किया गया.
वहीं विधायक नागर ने कहा कि लॉकडाउन के दूदू विधानसभा में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा. इस दौरान बीडीओ नारायण सिंह, तहसीलदार सतवीर यादव, डीएसपी देवेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.