जयपुर. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों में चुनाव होंगे. यह चुनाव जयपुर जिले की झोटवाड़ा, विराटनगर और पावटा पंचायत समिति में 29 जनवरी को होंगे. तीनों पंचायत समितियों में नामांकन का काम पूरा हो चुका है और सरपंच पद के लिए कुल 676 प्रत्याशी मैदान में है.
सरपंच पद के लिए सबसे अधिक नामांकन पावटा पंचायत समिति में दाखिल किए गए हैं. विराटनगर की एक ग्राम पंचायत में एक सरपंच निर्विरोध चुना गया है. तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल कुल 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से झोटवाड़ा पंचायत समिति में 144, विराट नगर पंचायत समिति में 261 और पावटा पंचायत समिति में 271 प्रत्याशी सरपंच का चुनाव लड़ेंगे.
पढ़ें- झालावाड़: तीतरवासा सरपंच का 'रिपोर्ट कार्ड'...जानिए कितना हुआ उपराष्ट्रपति के गोद लिए गांव का विकास
तीनों पंचायत समितियों के लिए कुल 1034 नामांकन दाखिल किए गए थे. इनमें से झोटवाड़ा में 208 विराटनगर में 423 और पावटा में 403 नामांकन दाखिल किए गए. वहीं, मंगलवार को नामांकन वापस लेने के दिन कुल 338 नामांकन वापस लिए गए.
इसी तरह से तीनों पंचायत समितियों में वार्ड पंचों के लिए कुल 1292 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इनमें से झोटवाड़ा में 453, विराटनगर में 378 और पावटा में 461 वार्ड पंच चुनावी मैदान में है. 381 वार्ड पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. तीनों ही पंचायत समितियों की बात की जाए तो कुल 901 वार्ड हैं. इनमें से झोटवाड़ा में 223, विराटनगर में 322 और पावटा में 356 वार्ड है.