धौलपुर: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली बरसी पर धौलपुर शहर में आस्था का सैलाब उमड पड़ा. सनातन अनुयायियों ने धौलपुर शहर को दूल्हन की तरह सजाया है. भगवान राम एवं हनुमान जी के मंदिरों पर अखंड रामचरितमानस एवं सुंदरकांड के पाठ किये जा रहे हैं.
आपको बता दें कि 22 जनवरी, 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आज 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा हो गया है. सनातन धर्म के लोग भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को आस्था एवं हर्षोल्लास से मना रहे हैं. धौलपुर शहर का लाल बाजार, सन्तर रोड, हरदेव नगर, स्टेशन रोड, गुलाब बाग चौराहा, बजरिया पैलेस रोड सभी जगह श्रद्धालुओं द्वारा गेट लगाकर सजावट की है.
भगवान राम, भगवान शंकर एवं हनुमान जी के मंदिरों पर सुबह से ही रामचरितमानस एवं सुंदरकांड के अखंड पाठ किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन कर भंडारे भी लगाए जा रहे हैं. देर रात तक भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरा होने पर श्रद्धालु विभिन्न आयोजन कर रहे हैं. सनातन धर्म के अनुयायियों में भारी उत्साह दिख रहा है.