ETV Bharat / state

चाकसू में 10 साल का लड़का कोरोना संक्रमित, 6 नए मामले आए सामने

चाकसू उपखण्ड में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है. विभाग कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटा रहा है. नए संक्रमितों में एक 10 साल का लड़का भी शामिल है. ये सारे मामले रैंडम सैंपलिंग में सामने आए हैं.

corona case in jaipur,  corona case in rajasthan,  corona update in jaipur,  corona virus,  corona positive
चाकसू में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:53 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड के ग्राम पंचायत क्षेत्र महादेवपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज सामने आए हैं. उपखंड क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग डर से सहम गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गये मरीजों में चार पुरुष, एक महिला और एक 10 साल का बालक शामिल है.

पढ़ें: ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोटखावदा, महादेवपुरा व चाकसू के 59 प्रवासी व स्थानीय लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की गई थी. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई तो उसमें 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग के हाथ पांव फूल गए. चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया और सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटानी शुरू कर दी.

डॉ. पंडित ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों में चार महादेवपुरा, एक खेडीया की ढाणी और एक दामोदर का बांस का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि महादेवपुरा में जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है. जबकि दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री गुजरात है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 326 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13,542 हो गई. वहीं, बुधवार को 5 मौतों के साथ प्रदेश का अब कुल आंकड़ा 313 पर पहुंच गया है. जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 60 और धौलपुर के 55 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए. वहींं, जोधपुर में 35, पाली में 34, भरतपुर में 29, चूरू में 17, नागौर में 16, झुंझुनू में 15, बाड़मेर में 12, बीकानेर में 8, अजमेर में 6, भीलवाड़ा, गंगानगर और उदयपुर में 5-5, सीकर में 4, सवाईमाधोपुर और सिरोही में 3-3 नए केस दर्ज हुए.

चाकसू (जयपुर). चाकसू उपखंड के ग्राम पंचायत क्षेत्र महादेवपुरा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 6 मरीज सामने आए हैं. उपखंड क्षेत्र में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के मरीज सामने आने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग डर से सहम गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गये मरीजों में चार पुरुष, एक महिला और एक 10 साल का बालक शामिल है.

पढ़ें: ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौम्य पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को कोटखावदा, महादेवपुरा व चाकसू के 59 प्रवासी व स्थानीय लोगों की रैंडम सैम्पलिंग की गई थी. जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई तो उसमें 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग के हाथ पांव फूल गए. चिकित्सा विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया और सम्पर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटानी शुरू कर दी.

डॉ. पंडित ने बताया कि पॉजिटिव आए मरीजों में चार महादेवपुरा, एक खेडीया की ढाणी और एक दामोदर का बांस का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि महादेवपुरा में जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की है. जबकि दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री गुजरात है.

प्रदेश में कोरोना अपडेट

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 326 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13,542 हो गई. वहीं, बुधवार को 5 मौतों के साथ प्रदेश का अब कुल आंकड़ा 313 पर पहुंच गया है. जिसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 60 और धौलपुर के 55 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए. वहींं, जोधपुर में 35, पाली में 34, भरतपुर में 29, चूरू में 17, नागौर में 16, झुंझुनू में 15, बाड़मेर में 12, बीकानेर में 8, अजमेर में 6, भीलवाड़ा, गंगानगर और उदयपुर में 5-5, सीकर में 4, सवाईमाधोपुर और सिरोही में 3-3 नए केस दर्ज हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.