बस्सी (जयपुर). इलाके के जटवाड़ा गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ATM मशीन को शुक्रवार रात बदमाशों ने लूटने (Attempt to loot Atm in Jaipur ) का प्रयास किया. लेकिन सायरन बजने से वे मौके पर गैस कटर व अन्य सामान छोड़कर भाग खड़े हुए. सूचना पर पुलिस ने नाकाबन्दी कर ATM लूट का प्रयास करने वाले 6 बदमाशों को धर-दबोचा. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है.
थाना प्रभारी यशवंत कुमार ने बताया कि जटवाड़ा गांव के बैंक ऑफ इंडिया का ATM स्थित है. ATM मशीन में करीब 8,31,000 रुपए थे. बीती रात कुछ बदमाशों ने ATM में घुसकर मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया, लेकिन वहां लगा सायरन बज उठा. इसकी जानकारी कंट्रोल रूम से पुलिस को मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई. इस दौरान एक कार में बैठे संदिग्ध युवको को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल किया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें. Jodhpur ATM Robbery : जोधपुर में एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश...