जयपुर. आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन श्रद्धालुओं को 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन (5 Jyotirlinga Yatra 2023) करवाएगी. यह यात्रा 4 फरवरी से 12 फरवरी तक करवाई जाएगी. भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार 5 ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
सयुंक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यात्रा 4 फरवरी को जयपुर से रवाना (Jyotirlinga Yatra by Bharat Gaurav Train) होगी. इस यात्रा की अवधि 9 दिन की है. यात्रा में त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर (द्वारका), सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ- साथ एलोरा की गुफाओं को देखने का मौका मिलेगा. 4 फरवरी को ट्रेन जयपुर से चल कर अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर से यात्रियों को लेते हुए सर्वप्रथम नासिक पहुंचेगी. यहां त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे.
यात्रा के लिए ट्रेन में 2 कैटेगरी उपलब्ध : योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार यह यात्रा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन (IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train) के तहत नए रेक से करवाई जा रही है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड एसी कोच, आधुनिक किचन-कार के साथ होगी. यात्रा को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है. स्टैंडर्ड कैटेगरी का किराया 21390 रुपये रखा गया है. इसमे एसी और नॉन एसी आवास प्रदान किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सुपीरियर कैटेगरी का किराया 24230 रुपये रखा गया है. इसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास की सुविधा मिलेगी. कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन और मंदिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी. इंश्योरेंस के साथ सरकार पीएसयू के कर्मचारी वित्त मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.
यहां ले सकते हैं जानकारी : पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त (IRCTC 5 Jyotirlinga Yatra train tour package) कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है. इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर में आकर भी करवा सकते हैं.