जयपुर. राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के 415 पुलिसकर्मी और अधिकारी सेवा चिह्न से सम्मानित हुए. चांदपोल रिजर्व पुलिस लाइन में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से समारोह का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 415 पुलिसकर्मियों और पुलिस अधिकारियों को सेवा चिह्न देकर सम्मानित किया गया. 184 पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह, 181 पुलिसकर्मियों को अति उत्तम सेवा चिन्ह और 50 पुलिसकर्मियों को सर्वोत्तम सेवा चिन्ह से नवाजा गया. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रसन्न कुमार खमेसरा, अजय पाल लांबा और लक्ष्मण गौड़ के साथ डीसीपी राहुल जैन, विकास शर्मा, मनोज कुमार, योगेश दाधीच और पूजा अवाना ने पुलिस कर्मियों को सेवा चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जयपुर पुलिस बेड़े में शामिल तमाम पुलिसकर्मी बेहतर काम कर रहे हैं. सम्मानित हुए पुलिसकर्मियों से प्रेरणा लेकर तमाम पुलिस कर्मियों को भी आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का सराहनीय कार्य बाकी पुलिसकर्मियों को भी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा.