ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा से पहले निष्क्रियता पर 41 यूथ कांग्रेस पदाधिकारी हटाए गए, प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात - Rajasthan hindi news

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा (Rajasthan Youth Congress Big step) से पहले निष्क्रियता पर 41 यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि जो भी काम नहीं करेगा उसे हटा दिया जाएगा.

41 यूथ कांग्रेस पदाधिकारी हटाए गए
41 यूथ कांग्रेस पदाधिकारी हटाए गए
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 5:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज संगठन के विधानसभा क्षेत्र, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए यूथ कांग्रेस के योगदान पर चर्चा हुई. एक और (Rajasthan Youth Congress Big step) भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई तो वहीं (41 Youth Congress office bearers removed) भारत जोड़ो यात्रा से ठीक पहले यूथ कांग्रेस ने अपने 41 निष्क्रिय पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता के चलते यूथ कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिन पदाधिकारियों को हटाया गया है उनमें 7 प्रदेश महासचिव, 13 प्रदेश सचिव और 21 प्रदेश सह सचिव हैं.

राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि यह पदाधिकारी न केवल लगातार यूथ कांग्रेस की बैठकों से अनुपस्थित रहते थे बल्कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए दिए गए टास्क में भी रुचि नहीं दिखा रहे थे. वहीं प्रदेश युथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि जो पदाधिकारी निष्क्रियता दिखाएगा और संगठन के कामों में रुचि नहीं लेगा उसे संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. आगे भी ऐसी बात होगी तो उन्हें भी निकाला जाएगा.

41 यूथ कांग्रेस पदाधिकारी हटाए गए

पढ़ें. पायलट समर्थक यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश मीणा का इस्तीफा, गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

गणेश घोघरा ने कहा कि युवक कांग्रेस में जो सक्रिय रहकर काम करेगा उसी को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अगर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मैं खुद निष्क्रियता दिखाऊं तो मुझे भी बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को हटाया गया वह लंबे समय से संगठन के दिए गए इंस्ट्रक्शन भी नहीं मान रहे थे और पार्टी के कार्यों में निष्क्रिय भी थे. पार्टी की बैठकों में लगातार अनुपस्थिति रहने के कारण इन पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसके साथ ही संगठन ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जो टास्क फोर्स बनाई थी. उसे लेकर भी ये पदाधिकारी बैठक और जिम्मेदारी नहीं ले रहे थे इसलिए उनको उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया है.

पढ़ें. Rajasthan Youth Congress : रघु शर्मा के बेटे को उपाध्यक्ष बनाने पर विवाद, लांबा ने ट्वीट कर कार्रकारिणी पर उठाए सवाल

यूथ कांग्रेस के राजस्थान अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि जो काम नहीं करेगा उसे हटाकर दूसरों को मौका देना चाहिए. वर्तमान में भी जो बिल्कुल निष्क्रिय थे और दो-तीन मीटिंग से जो संगठन की बात नहीं मान रहे थे, उनको हटाया गया है. यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश मीणा के इस्तीफे को लेकर भी गणेश घोघर ने कहा कि मैं भी प्रदेश सचिव था और हाईकमान ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जिसे मैं निभा रहा हूं. कौन इस्तीफा देता है या कौन नहीं देता है वह मेरा काम नहीं है. निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने के बाद नए पदाधिकारी संगठन में लेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.

जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज संगठन के विधानसभा क्षेत्र, जिला और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए यूथ कांग्रेस के योगदान पर चर्चा हुई. एक और (Rajasthan Youth Congress Big step) भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई तो वहीं (41 Youth Congress office bearers removed) भारत जोड़ो यात्रा से ठीक पहले यूथ कांग्रेस ने अपने 41 निष्क्रिय पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता के चलते यूथ कांग्रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिन पदाधिकारियों को हटाया गया है उनमें 7 प्रदेश महासचिव, 13 प्रदेश सचिव और 21 प्रदेश सह सचिव हैं.

राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि यह पदाधिकारी न केवल लगातार यूथ कांग्रेस की बैठकों से अनुपस्थित रहते थे बल्कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए दिए गए टास्क में भी रुचि नहीं दिखा रहे थे. वहीं प्रदेश युथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि जो पदाधिकारी निष्क्रियता दिखाएगा और संगठन के कामों में रुचि नहीं लेगा उसे संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है. आगे भी ऐसी बात होगी तो उन्हें भी निकाला जाएगा.

41 यूथ कांग्रेस पदाधिकारी हटाए गए

पढ़ें. पायलट समर्थक यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश मीणा का इस्तीफा, गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

गणेश घोघरा ने कहा कि युवक कांग्रेस में जो सक्रिय रहकर काम करेगा उसी को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. अगर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मैं खुद निष्क्रियता दिखाऊं तो मुझे भी बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. युवक कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा कि जिन पदाधिकारियों को हटाया गया वह लंबे समय से संगठन के दिए गए इंस्ट्रक्शन भी नहीं मान रहे थे और पार्टी के कार्यों में निष्क्रिय भी थे. पार्टी की बैठकों में लगातार अनुपस्थिति रहने के कारण इन पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसके साथ ही संगठन ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जो टास्क फोर्स बनाई थी. उसे लेकर भी ये पदाधिकारी बैठक और जिम्मेदारी नहीं ले रहे थे इसलिए उनको उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया है.

पढ़ें. Rajasthan Youth Congress : रघु शर्मा के बेटे को उपाध्यक्ष बनाने पर विवाद, लांबा ने ट्वीट कर कार्रकारिणी पर उठाए सवाल

यूथ कांग्रेस के राजस्थान अध्यक्ष गणेश घोघरा ने कहा कि जो काम नहीं करेगा उसे हटाकर दूसरों को मौका देना चाहिए. वर्तमान में भी जो बिल्कुल निष्क्रिय थे और दो-तीन मीटिंग से जो संगठन की बात नहीं मान रहे थे, उनको हटाया गया है. यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश मीणा के इस्तीफे को लेकर भी गणेश घोघर ने कहा कि मैं भी प्रदेश सचिव था और हाईकमान ने मुझे प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जिसे मैं निभा रहा हूं. कौन इस्तीफा देता है या कौन नहीं देता है वह मेरा काम नहीं है. निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाने के बाद नए पदाधिकारी संगठन में लेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.