जयपुर. प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) (लेवल प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती 2022 और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा कराने का एक और मौका दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर दिया गया था लेकिन आवेदन शुल्क जमा नहीं किया गया था, आवेदन शुल्क फेल हो गया या फिर रिफण्ड हो गया था उनके लिए दोबारा शुल्क जमा कराने की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. ऐसे अभ्यर्थी अपनी SSOID के जरिए 28 जनवरी से 30 जनवरी तक दोबारा आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे. अभ्यर्थियों के लिए ये अंतिम मौका होगा.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 48 हजार पदों के लिए आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे. इसमें लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए 2 लाख 11 हजार 948 और लेवल-2 में 27 हजार पदों के लिए 7 लाख 51 हजार 305 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. हालांकि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर दिया था, लेकिन आवेदन शुल्क जमा नहीं करा पाए थे, उनका आवेदन शुल्क फेल हो गया था या शुल्क रिफण्ड हो गया था वे अपनी SSOID के जरिए 28 जनवरी से 30 जनवरी तक दोबारा आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे.
पढ़ें. 3rd Grade Teacher Bharti: 9 लाख 63 हजार 253 अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य
लेवल-1 में एक पेपर होगा और लेवल-2 में 8 विषयों की परीक्षा होगी. इस तरह से तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के लिए कुल 9 पेपर होंगे. लेवल-1 और लेवल-2 में विषयवार आए आवेदकों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो अंग्रेजी-उर्दू का शिक्षक बनना सबसे आसान है. अंग्रेजी में एक पद के लिए 6 और उर्दू में 7 अभ्यर्थियों के बीच ही मुकाबला है. लेवल-1 में एक पद के लिए 10 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रहेगा. सामाजिक अध्ययन और हिंदी में अध्यापक बनने के लिए 55 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा रहेगी. लेवल-1 में 21 हजार पदों के लिए कुल 2,11,948 आवेदक हैं.
हालांकि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है. चूंकि अब अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क जमा कराने का एक मौका और दिया गया है. समय 30 जनवरी के बाद ही फाइनल आवेदकों की सूची के आधार पर परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया जाएगा. हालांकि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.