ETV Bharat / state

3rd Grade Teacher Recruitment Exam: परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क, व्यवस्था चाक-चौबंद - etv bharat rajasthan news

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी (3rd grade teacher exam) कर दिया गया है. परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए कर्मचारी चयन बोर्ड, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसओजी और शिक्षा विभाग की ओर से कमर कस ली गई है.

3rd grade teacher exam
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 7:27 PM IST

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क

जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 25 फरवरी से 28 फरवरी और 1 मार्च को होगी. इसके सेंटर 11 जिलों में बनाए जा रहे हैं. बीते दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी किया गयाल है. परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हो इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसओजी और शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जा रहा है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की 9 पारियों में से 5 पारियों की परीक्षा जयपुर में होगी. लेवल-1 और लेवल-2 के विज्ञान-गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी विषय के एग्जाम 11 जिलों में जबकि लेवल-2 के संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी विषय में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के चलते इन परीक्षाओं के सेंटर जयपुर में ही बनाए जा रहे हैं. 48 हजार पदों के लिए 9.64 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने और बीते दिनों हुई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के प्रकरणों को मद्देनजर रखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.

पढ़ें. 3rd Grade Teacher Recruitment 2023: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, एक क्लिक में जानिये एग्जाम की पूरी डिटेल

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि पहली कोशिश यही है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पूरी तरह सुरक्षित, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो. जो अभ्यर्थी बोर्ड पर भरोसा रखते हैं उनका भरोसा कायम रहे ये सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की संख्या और सुरक्षा की दृष्टि से जितना उचित लगता है उतने जिलों का चयन किया जाता है. उसी के तहत फिलहाल 11 जिलों का चयन किया गया है. पेपर लीक की घटना न हो इस पर अपनी बात रखते हुए हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि बोर्ड अब तक 88 प्रतियोगी परीक्षा करा चुका है. उनमें से किसी भी परीक्षा में पेपर लीक जैसी घटना नहीं हुई.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा में जरूर एक सेंटर पर क्वेश्चन पेपर देखकर कुछ आंसर कुछ अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर भिजवाए गए थे. उस आधार पर सख्त कदम उठाते हुए वनरक्षक भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया और दोबारा परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसका परिणाम भी जारी किया जा चुका है. उन्होंने स्पष्ट किया कि थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में कोई कोताही नहीं बरतते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसओजी, शिक्षा विभाग के सहयोग से ये परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. इन चारों एजेंसी का अब तक पूर्ण सहयोग मिला है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा से तकरीबन 5 से 7 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे.

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क

जयपुर. प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 25 फरवरी से 28 फरवरी और 1 मार्च को होगी. इसके सेंटर 11 जिलों में बनाए जा रहे हैं. बीते दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी किया गयाल है. परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हो इसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसओजी और शिक्षा विभाग का सहयोग लिया जा रहा है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कराई जा रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की 9 पारियों में से 5 पारियों की परीक्षा जयपुर में होगी. लेवल-1 और लेवल-2 के विज्ञान-गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी विषय के एग्जाम 11 जिलों में जबकि लेवल-2 के संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी विषय में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के चलते इन परीक्षाओं के सेंटर जयपुर में ही बनाए जा रहे हैं. 48 हजार पदों के लिए 9.64 लाख अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने और बीते दिनों हुई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के प्रकरणों को मद्देनजर रखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है.

पढ़ें. 3rd Grade Teacher Recruitment 2023: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, एक क्लिक में जानिये एग्जाम की पूरी डिटेल

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि पहली कोशिश यही है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा पूरी तरह सुरक्षित, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो. जो अभ्यर्थी बोर्ड पर भरोसा रखते हैं उनका भरोसा कायम रहे ये सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की संख्या और सुरक्षा की दृष्टि से जितना उचित लगता है उतने जिलों का चयन किया जाता है. उसी के तहत फिलहाल 11 जिलों का चयन किया गया है. पेपर लीक की घटना न हो इस पर अपनी बात रखते हुए हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि बोर्ड अब तक 88 प्रतियोगी परीक्षा करा चुका है. उनमें से किसी भी परीक्षा में पेपर लीक जैसी घटना नहीं हुई.

वनरक्षक भर्ती परीक्षा में जरूर एक सेंटर पर क्वेश्चन पेपर देखकर कुछ आंसर कुछ अभ्यर्थियों को व्हाट्सएप पर भिजवाए गए थे. उस आधार पर सख्त कदम उठाते हुए वनरक्षक भर्ती परीक्षा को निरस्त किया गया और दोबारा परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसका परिणाम भी जारी किया जा चुका है. उन्होंने स्पष्ट किया कि थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में कोई कोताही नहीं बरतते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एसओजी, शिक्षा विभाग के सहयोग से ये परीक्षा संपन्न कराई जाएगी. इन चारों एजेंसी का अब तक पूर्ण सहयोग मिला है. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा से तकरीबन 5 से 7 दिन पहले ही जारी किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.