जयपुर. राजस्थान में एक तरफ जहां पुलिस ने संगठित अपराधियों और हार्डकोर क्रिमिनल्स के खिलाफ छापामार कार्रवाई कर रही है. वहीं, इन अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाशों पर इनाम की भी घोषणा कर उन्हें पकड़ने की कवायद तेज की जा रही है. अब पुलिस ने गैंगस्टर रहे आनंदपाल की बड़ी बेटी और बलवीर बानूड़ा के बेटे पर भी इनाम की घोषणा की है.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि सीकर जिले के उद्योग नगर में हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती की वारदातों में लिप्त बदमाशों पर इनाम की घोषणा की गई है. ऐसे 10 बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है. इनमें गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू, आनंदपाल के साथी रहे बलवीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा और सुभाष मूंड का नाम भी शामिल है. सुभाष मूंड आनंदपाल सिंह गिरोह से जुड़ा है. गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले को लेकर इन तीनों पर इनाम की घोषणा की गई है. जिन अन्य सात बदमाशों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है, वे भी राजू ठेहट हत्याकांड से ही जुड़े हैं.
पढ़ें : फर्जी खाते खुलवाकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो बैंककर्मी सहित 8 गिरफ्तार
दुबई में चीनू, बानूड़ा का नाम मुसेवाला मर्डर में आया : बताया जा रहा है कि आनंदपाल सिंह की बड़ी बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू लंबे समय से दुबई में है. राजू ठेहट की हत्या के बाद उसका नाम सुर्खियों में रहा था. वहीं, बलवीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा का नाम पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्या में भी सामने आया था. हालांकि, वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
ठगी और सेक्सटॉर्शन से जुड़े बदमाशों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम : इसी तरह प्रदेश में लगातार बढ़ रही साइबर ठगी, सेक्सटॉर्शन और कार्ड बदलकर या छीनकर एटीएम से रुपए निकलवाने की वारदात करने वाले बदमाशों पर भी पुलिस शिकंजा कस रही है. लगातार साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग से जुड़े 13 बदमाशों पर नकेल कसने के लिए इन पर भी इनाम घोषित किया गया है. इन गिरोहों से जुड़े 13 बदमाशों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है.