जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट बुधवार को भारत माता की जय और वंदेमातरम के नारों से गूंज उठा. यहां 21 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा गया. कई सालों से यह लोग भारतीय नागरिकता पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. जिसके बाद आखिरकार बुधवार को उनका सपना पूरा हो गया.
पाक विस्थापितों में 11 साल की प्रियांशी महेश्वरी भी शामिल थी. जिसे भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने दिया. सगे भाई बहन को भी भारतीय नागरिकता दी गई है. जिसके बाद नागरिकता पाकर सभी ने कहा कि NOW WE ARE INDIAN. इस दौरान सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.
11 साल की प्रियांशी बोली, भारत माता की जय-
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने प्रियांशी माहेश्वरी को चॉकलेट दी और उसके बाद उसे भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सौंपा. जिला कलेक्टर यादव ने उसके सर पर हाथ रख कर उसे आशीर्वाद भी दिया. प्रियांशी क्लास सिक्स में पढ़ती है और हिम्मत नगर की रहने वाली है. भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र लेकर प्रियांशी ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
पढ़ें- छलके खुशी के आंसूः 19 साल बाद 21 पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता...
प्रियांशी के पिता भीष्म माहेश्वरी ने बताया कि हम दोनों पति-पत्नी को पहले ही भारतीय नागरिकता मिल चुकी थी लेकिन बेटी प्रियांशी को नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं मिला था. जिसके लिए वे सालों से प्रयास कर रहे थे. वहीं, बुधवार को जब प्रियांशी को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिला तो पिता भीष्म माहेश्वरी और मां बहुत खुश नजर आए.
भीष्म ने बताया कि यदि माता पिता अन्य देश के रहने वाले हो और उनकी संतान भारत में पैदा हुई हो तो संतान को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र लेना जरूरी होता है. उन्होंने बताया कि वो कई सालों से भारत में रह रहे हैं और उन्हें यहां कोई दिक्कत नहीं हुई. उनका जीवन सरल तरीके से चल रहा है.
भाई-बहन को मिली भारतीय नागरिकता
जिन 21 पाक विस्थापितों को बुधवार को भारतीय नागरिकता दी गई उनमें सगे भाई बहन भी शामिल थे. यह दोनों मानसरोवर कावेरी पथ के रहने वाले हैं. 19 वर्षीय नोमी ने बताया कि जब वे 6 महीने के थे तो परिवार के साथ भारत शिफ्ट हो गए थे. शुरुआत में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन बाद में सभी लोगों ने सहयोग किया. नोमी की बहन मोना को भी बुधवार को भारतीय नागरिकता मिली. जिसके बाद दोनों के चेहरे खिल उठे.