जयपुर. लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान से हिंदुस्तान आये 21 पाक विस्थापित लोग बुधवार को हिंदुस्तानी का हिस्सा बन गए. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में पाक विस्थापित लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद कुछ लोगों की आंखे भी भर आयी. संभागीय आयुक्त केसी वर्मा और जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र बांटे.
21 लोगों को मिली नागरिकता:
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में जिन पाक विस्थापित लोगों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए गए हैं उनमे इंद्र राम, रमेश, मुकेश, सिमित्री, अमिताभ, राजेश कुमार, नंदलाल, कविता, किशोर कुमार, मूली, दीवाना, सुखी, निर्मला बाई, प्रियांशी, विजय, नरेश, भागचंद, सोनिया, सांवल दास, मोना कुमारी और नोमी शामिल है.
जल्द निपटाएंगे लंबित प्रकरण:
जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने कहा कि पूर्व में भी हमने 14 पाक विस्थापित लोगों को भारतीय नागरिकता दी थी और आज 21 लोगों को और भारतीय नागरिकता दी गई है. 28 आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया में है और 63 मामलों में आईबी की रिपोर्ट आनी बाकी है. जिला कलेक्टर यादव ने पाक विस्थापित लोगों के भारतीय बनने पर उनको बधाई भी दी. साथ ही इस काम में लगी उनकी टीम की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश नसीब हूं कि मैंने दो बार पाक विस्थापित लोगों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र बांटे. जो प्रकरण लंबित है उनका भी निपटारा जल्द ही किया जाएगा.
भागचंद को 19 साल बाद मिली भारतीय नागरिकता:
पाकिस्तान में जन्म लेने वाले भागचंद को 19 साल बाद भारतीय नागरिकता मिली है. वह 2001 में हिंदुस्तान आए थे. भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद दिया और कहा कि हम लोग जीवन भर उनका एहसान मानेंगे वहां के हालातों के बारे में बात करते हुए भागचंद ने बताया कि वहां के हालात बहुत खराब है. खासकर हिंदुओं के लिए वहां माहौल ठीक नहीं है इसलिए उन्हें हिंदुस्तान आना पड़ा.
खुशी से छलके आंसू:
सालों इंतजार के बाद जब पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिली तो उनके खुशी के आंसू भी छलक आये. प्रमाण पत्र मिलने से पहले ही खुशी से रोने लगे. जब उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिला तो वह बहुत खुश नजर आए और आंखे नम हो गईं.