जयपुर. राजधानी जयपुर के दूदू में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ दो अलग अलग कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर पुलिस ने अवैध शराब की 6 पेटियों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही एक कार को भी जब्त किया है. सीआई सुरेश यादव की टीम ने जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
वहीं जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने शराब ठेकों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा कर बिक्री बंध कर दी है. ऐसे में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना अधिकारियों को दिए गए थे. जिसके तहत दूदू पुलिस ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर पुलिस ने अवैध शराब की 6 पेटियां और परिवहन में उपयोग की एक स्विफ्ट कार को जब्त किया है.
ये पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन के बाद अब कोविड ने लिया जन्म...
वहीं एएसपी लक्ष्मण दास स्वामी ने बताया कि डीएसपी देवेंद्र सिंह के निर्देशन में सीआई सुरेश यादव ने नशे का अवैध कारोबार करने वाले रूपनारायण पुत्र उगमाराम जाट उम्र 22 वर्ष निवासी सुनाडिया को गिरफ्तार कर 4 पेटी अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार को जब्त किया गया है. वहीं दूसरी कार्रवाई मौखमपुरा गांव में की गई. जहां पर श्रवण पुत्र भैरूराम जाट उम्र 28 वर्ष निवासी मौखमपुरा को दो पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.