रेनवाल (जयपुर). कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्थान में लॉकडाउन का जन्म हुआ था. इसी बीच पिछले सप्ताह नगर भाजपा मंडल महामंत्री बनवारी लाल कुमावत के पुत्र पंकज कुमावत की पत्नी सरिता ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद सोमवार को बच्चे का नामकरण हुआ, जिसमें परिवार ने खुशी से उसका नाम कोविड रखा है.
दादा बनवारी लाल ने बताया कि जब पूरी दुनिया में कोरोना के संक्रमण से दहशत का माहौल है. ऐसे में मेरा पोता संदेश देने का काम करेगा कि लोग कोरोना से बचाव को लेकर चौकसी बरतें. उन्होंने परिवार की सहमति से बच्चें का नाम कोविड रखा है.
पढ़ें- जयपुरः हथकढ़ शराब बनाने में काम आने वाली 700 लीटर वॉश नष्ट
बता दें कि इस सामूहिक परिवार में चार पुत्रों के कुल 26 सदस्य है, जो एक ही परिसर में हंसी खुशी से रहते है. लॉकडाउन का निष्ठा से पालन करते हुए प्रसूतिकाल की सभी रस्में घर पर मौजूद परिवारजनों की ओर से ही संपन्न करवाई गई. इन कार्यक्रमों को किसी भी रिश्तेदार को आमंत्रित नहीं किया गया. इसके साथ ही पौत्र रत्न की प्राप्ति पर जरूरतमंदों की 11 हजार की पार्षद राजकुमार कुमावत की मार्फत खाद्य सामग्री बंटवाई गई.