कुचामनसिटी/सीकर : सीकर जिले के बलारां टोल प्लाजा पर जनता के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में डीडवाना विधायक यूनुस खान ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. बलारां थाना सहप्रभारी महेन्द्र सिंह के अनुसार, विधायक ने रिपोर्ट में कहा है कि टोल कर्मियों ने न केवल आम लोगों से बदसलूकी की, बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां मौजूद भीड़ को धमकाने की भी कोशिश की.
यूनुस खान ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि बीती शाम लगभग 6 बजे वे मुकुंदगढ़ की ओर जा रहे थे. इस दौरान बलारां टोल प्लाजा पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण कई वाहन चालक वैकल्पिक लेन की ओर बढ़ गए. इसी बीच एक टोल कर्मी ने जनता से दुर्व्यवहार किया, जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया. विधायक ने कहा कि कुछ बाहरी लोग भी मौके पर पहुंचकर लोगों को डराने-धमकाने लगे. इस पूरी घटना के दौरान विधायक खुद मौके पर मौजूद थे और उन्होंने स्थिति को बारीकी से देखा.
इसे भी पढ़ें- विधायक यूनुस खान का ब्यूरोक्रेसी पर बड़ा आरोप, कहा- भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बातें बेमानी
मामले की जांच जारी : विधायक यूनुस खान की शिकायत पर बलारां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले की जांच ASI गुलाम सरवर को सौंपी गई है. इस विवाद की वजह एक अन्य घटना थी, जिसमें फतेहपुर में एक बस और सीएनजी सिलेंडर से भरे टैंकर की टक्कर के बाद मुख्य मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. इसके कारण लक्ष्मणगढ़-मुकुंदगढ़ मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव अचानक बढ़ गया, जिससे टोल प्लाजा पर भीड़ अधिक हो गई और यह विवाद उत्पन्न हुआ. थाना सहप्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है.