ETV Bharat / state

Special : इस साल जारी हुई 18 तबादला सूचियां...200 से ज्यादा आईएएस होते रहे इधर से उधर

प्रदेश में इस साल 18 तबादला सूचियां जारी की गई. इन तबादला सूचियों में 200 से ज्यादा आईएएस इधर से उधर हुए. तबादलों के हिसाब से हर महीने औसतन दो सूचियां जारी हुईं.

Rajasthan IAS officers transferred,  Rajasthan IAS officer transferred list,  Rajasthan Secretariat IAS Officer Transfer List,  Chief Minister Ashok Gehlot Transfer Policy
साल 2020 में 200 से ज्यादा आईएएस इधर से उधर हुए
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 9:14 AM IST

जयपुर. वर्ष 2020 का आखरी सप्ताह चल रहा है. पांच दिन बाद नया साल यानी 2021 का आगमन हो जाएगा. लेकिन प्रदेश में नौकरशाही के लिए मौजूदा साल उथल-पुथल भरा रहा. पूरे साल हर महीने औसतन आईएएस की दो तबादला सूचियां जारी हुई. सबसे चर्चित तबादला सूची 2 जुलाई को आई, जिसमें आधी रात को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को अचानक हटा दिया गया. इस साल सरकार ने 18 से ज्यादा तबादला सूची जारी कर 200 से ज्यादा आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया.

साल 2020 में तबादला सूचियां जारी होती रहीं, IAS होते रहे इधर-उधर

प्रदेश की गहलोत सरकार ने 17 दिसम्बर को दो साल पूरे कर लिए. एक साल सरकार को स्थिर होने लगा, लेकिन 2020 भी गहलोत सरकार के लिए काफी उथल-पुथल वाला साबित हुआ. वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाया तो राजनीतिक लिहाज से भी सरकार को बाड़ाबंदी में एक महीने से रहना पड़ा. लेकिन ब्यूरोक्रेसी के लिहाज से देखें तो यह साल तबादलों में निकला. हर महीने औसतन 2 तबादला सूची आईएएस की आती रही. बाकी आईपीएस और आरएएस की बात अलग है.

आधी रात को मुख्य सचिव को हटाया

इस साल सबसे चैंकाने वाली तबादला सूची 2 जुलाई को आधी रात को आई. इस तबादला सूची में 103 आईएएस के तबादले हुए. लेकिन इसी तबादला सूची में अचानक से मौजूदा मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को हटा कर राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव बनाया गया. आधी रात को अचानक मुख्य सचिव को हटाने वाली तबादला सूची देख प्रदेश की नौकरशाही में खलबली मच गई. मौजूदा सरकार की यह सबसे बड़ी तबादला सूची रही है.

Rajasthan IAS officers transferred,  Rajasthan IAS officer transferred list,  Rajasthan Secretariat IAS Officer Transfer List,  Chief Minister Ashok Gehlot Transfer Policy
2 जुलाई को आधी रात 103 आईएएस के तबादले कर दिए गए

43 दिन में ही हटाया गृह विभाग के एसीएस को

मौजूदा साल में तबादला सूचियों की आंधी ऐसी रही कि किसी आईएएस को एक महीने में ही हटा दिया तो किसी को दो महीने में. आईएएस रोहित कुमार सिंह को महज 47 दिन में ही गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से तबादला कर दिया. इसी तरह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा का दो माह बाद ही वित्त विभाग में तबादला कर दिया गया. आईएएस सुबोध अग्रवाल,राजेश यादव,अश्विनी भगत,सिदार्थ महाजन, समेत कई आईएएस इधर से उधर होते रहे.

पढ़ें- मीडिया संवाद में छाया रहा पायलट की बगावत का मुद्दा...मुख्यमंत्री ने फिर कहा- फोरगिव एंड फॉरगेट

पूर्व उपमुख्यमंत्री और ग्रमीण पंचायत राज के मंत्री सचिन पायलट को लेकर सियासी घमासान के बाद जब सचिन पायलट को सत्ता और संगठन से बाहर होना पड़ा तो उसका असर उनके विभाग के अधिकारियों पर भी दिखा. ग्रामीण पंचायत राज का जिम्मा संभाल रहे एसीएस राजेश्वर सिंह को बड़े महकमे से टीएडी जैसे डण्डे बस्ते माने जाने वाले विभाग का जिम्मा दिया गया. हालांकि तक़रीबन डेढ़ महीने में उन्हें वहां से बदल कर रोडवेज का जिम्मा दिया गया. जानकारों की मानें तो पायलट की नजदीकियों की वजह से उन्हें डण्डे बस्ते की पोस्ट दी गई थी.

Rajasthan IAS officers transferred,  Rajasthan IAS officer transferred list,  Rajasthan Secretariat IAS Officer Transfer List,  Chief Minister Ashok Gehlot Transfer Policy
साल 2020 में जारी हुई थीं 18 तबादला सूचियां, 200 आईएएस के हुए तबादले

निरंजन आर्य बने मुख्यसचिव

तत्कालीन मुख्यसचिव राजीव स्वरूप के एक्टेंशन नही मिलने की स्थति में वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहे निरंजन आर्य को मुख्यसचिव का जिम्मा सौंपा. सीएम गहलोत ने इस मामले में सबको चौंकाया. निरंजन आर्य वैसे मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों में हैं, यह सब के सामने जगजाहिर था, लेकिन पांच दिन पहले उनकी पत्नी को आरपीएससी चैयरमेन के सदस्य और उसके बाद दस से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को नजरअंदाज कर निरंजन आर्य को मुख्यसचिव बनाने के निणर्य ने न केवल सब को चौंकाया बल्कि ब्यूरोक्रेसी के एक बड़े तबके को नाराज भी किया.

31 दिसंबर को बड़ी तबादला सूची की चर्चा

नौकरशाही में चर्चा है कि 31 दिसंबर को आईएएस अफसरों को पदोन्नति मिलेगी. राज्य सरकार साल के आखिरी दिन बड़ी तबादला सूची जारी कर सकती है.

ऐसे जारी होती रही सूचियां

माह (2020)तबादला सूची संख्या IAS के तबादले
फरवरी1 38
मार्च2 8
अप्रैल 1 2
जुलाई4 110
अगस्त1 14
सितंबर 1 2
अक्टूबर232
नवंबर 1 2

जयपुर. वर्ष 2020 का आखरी सप्ताह चल रहा है. पांच दिन बाद नया साल यानी 2021 का आगमन हो जाएगा. लेकिन प्रदेश में नौकरशाही के लिए मौजूदा साल उथल-पुथल भरा रहा. पूरे साल हर महीने औसतन आईएएस की दो तबादला सूचियां जारी हुई. सबसे चर्चित तबादला सूची 2 जुलाई को आई, जिसमें आधी रात को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को अचानक हटा दिया गया. इस साल सरकार ने 18 से ज्यादा तबादला सूची जारी कर 200 से ज्यादा आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया.

साल 2020 में तबादला सूचियां जारी होती रहीं, IAS होते रहे इधर-उधर

प्रदेश की गहलोत सरकार ने 17 दिसम्बर को दो साल पूरे कर लिए. एक साल सरकार को स्थिर होने लगा, लेकिन 2020 भी गहलोत सरकार के लिए काफी उथल-पुथल वाला साबित हुआ. वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाया तो राजनीतिक लिहाज से भी सरकार को बाड़ाबंदी में एक महीने से रहना पड़ा. लेकिन ब्यूरोक्रेसी के लिहाज से देखें तो यह साल तबादलों में निकला. हर महीने औसतन 2 तबादला सूची आईएएस की आती रही. बाकी आईपीएस और आरएएस की बात अलग है.

आधी रात को मुख्य सचिव को हटाया

इस साल सबसे चैंकाने वाली तबादला सूची 2 जुलाई को आधी रात को आई. इस तबादला सूची में 103 आईएएस के तबादले हुए. लेकिन इसी तबादला सूची में अचानक से मौजूदा मुख्य सचिव डीबी गुप्ता को हटा कर राजीव स्वरूप को मुख्य सचिव बनाया गया. आधी रात को अचानक मुख्य सचिव को हटाने वाली तबादला सूची देख प्रदेश की नौकरशाही में खलबली मच गई. मौजूदा सरकार की यह सबसे बड़ी तबादला सूची रही है.

Rajasthan IAS officers transferred,  Rajasthan IAS officer transferred list,  Rajasthan Secretariat IAS Officer Transfer List,  Chief Minister Ashok Gehlot Transfer Policy
2 जुलाई को आधी रात 103 आईएएस के तबादले कर दिए गए

43 दिन में ही हटाया गृह विभाग के एसीएस को

मौजूदा साल में तबादला सूचियों की आंधी ऐसी रही कि किसी आईएएस को एक महीने में ही हटा दिया तो किसी को दो महीने में. आईएएस रोहित कुमार सिंह को महज 47 दिन में ही गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से तबादला कर दिया. इसी तरह से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोड़ा का दो माह बाद ही वित्त विभाग में तबादला कर दिया गया. आईएएस सुबोध अग्रवाल,राजेश यादव,अश्विनी भगत,सिदार्थ महाजन, समेत कई आईएएस इधर से उधर होते रहे.

पढ़ें- मीडिया संवाद में छाया रहा पायलट की बगावत का मुद्दा...मुख्यमंत्री ने फिर कहा- फोरगिव एंड फॉरगेट

पूर्व उपमुख्यमंत्री और ग्रमीण पंचायत राज के मंत्री सचिन पायलट को लेकर सियासी घमासान के बाद जब सचिन पायलट को सत्ता और संगठन से बाहर होना पड़ा तो उसका असर उनके विभाग के अधिकारियों पर भी दिखा. ग्रामीण पंचायत राज का जिम्मा संभाल रहे एसीएस राजेश्वर सिंह को बड़े महकमे से टीएडी जैसे डण्डे बस्ते माने जाने वाले विभाग का जिम्मा दिया गया. हालांकि तक़रीबन डेढ़ महीने में उन्हें वहां से बदल कर रोडवेज का जिम्मा दिया गया. जानकारों की मानें तो पायलट की नजदीकियों की वजह से उन्हें डण्डे बस्ते की पोस्ट दी गई थी.

Rajasthan IAS officers transferred,  Rajasthan IAS officer transferred list,  Rajasthan Secretariat IAS Officer Transfer List,  Chief Minister Ashok Gehlot Transfer Policy
साल 2020 में जारी हुई थीं 18 तबादला सूचियां, 200 आईएएस के हुए तबादले

निरंजन आर्य बने मुख्यसचिव

तत्कालीन मुख्यसचिव राजीव स्वरूप के एक्टेंशन नही मिलने की स्थति में वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहे निरंजन आर्य को मुख्यसचिव का जिम्मा सौंपा. सीएम गहलोत ने इस मामले में सबको चौंकाया. निरंजन आर्य वैसे मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों में हैं, यह सब के सामने जगजाहिर था, लेकिन पांच दिन पहले उनकी पत्नी को आरपीएससी चैयरमेन के सदस्य और उसके बाद दस से ज्यादा आईएएस अधिकारियों को नजरअंदाज कर निरंजन आर्य को मुख्यसचिव बनाने के निणर्य ने न केवल सब को चौंकाया बल्कि ब्यूरोक्रेसी के एक बड़े तबके को नाराज भी किया.

31 दिसंबर को बड़ी तबादला सूची की चर्चा

नौकरशाही में चर्चा है कि 31 दिसंबर को आईएएस अफसरों को पदोन्नति मिलेगी. राज्य सरकार साल के आखिरी दिन बड़ी तबादला सूची जारी कर सकती है.

ऐसे जारी होती रही सूचियां

माह (2020)तबादला सूची संख्या IAS के तबादले
फरवरी1 38
मार्च2 8
अप्रैल 1 2
जुलाई4 110
अगस्त1 14
सितंबर 1 2
अक्टूबर232
नवंबर 1 2
Last Updated : Dec 26, 2020, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.