ETV Bharat / state

कोटपूतली: कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 11 लोगों ने सैंपल देने से किया इनकार - राजस्थान कोरोना समाचार

कोटपूतली की एक गली में बुधवार को BCMO और UPHC की टीम 11 लोगों के कोरोना सैंपल लेने पहुंची. लेकिन लोगों ने सैंपल देने से इनकार कर दिया और काफी बवाल किया. पुलिस की समझाइश के बावजूद भी सिर्फ 2 लोगों ने ही सैंपल दिए.

kotputli news of corona, कोटपुतली की कोरोना खबर
लोगों ने कोरोना जांच के सैंपल देने से किया इनकार
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 6:29 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली क्षेत्र की एक गली में बुधवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल देने को लेकर बवाल हो गया. बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस भी घंटो तक जद्दोजहद करती रही, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.

लोगों ने कोरोना जांच के सैंपल देने से किया इनकार

दरअसल, इस गली में कुछ दिन पहले एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसके बाद उसके संपर्क में आए दर्जन भर लोगों की पहचान की गई और 16 अगस्त को इनके सैंपल लेने के लिए टीम घर पर पहुंची. बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि इनके सैंपल लेते समय इनमें से कई लोगों ने आनाकानी की.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों पर कसा शिकंजा, नियमों में किया संशोधन

मंगलवार शाम इनमे से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए 11 लोगों की पहचान की गई. जिनका बुधवार सुबह जब बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव और यूपीएचसी की टीम इनके सैंपल लेने पहुंची तो इन लोगों ने सैंपल देने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंः जयपुर: सचिवालय में अचानक पहुंचे 15 कमांडो ने बढ़ाया कौतूहल

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बिलकुल भी सहयोग नहीं किया. इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. काफी देर की समझाइश के बाद भी 11 में से सिर्फ 2 लोग अपने सैंपल देने को तैयार हुए. डॉ. रामनिवास यादव ने कहा कि अगर इनका यही रवैया रहा तो इन्हें इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

कोटपूतली (जयपुर). कोटपूतली क्षेत्र की एक गली में बुधवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल देने को लेकर बवाल हो गया. बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा. पुलिस भी घंटो तक जद्दोजहद करती रही, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा.

लोगों ने कोरोना जांच के सैंपल देने से किया इनकार

दरअसल, इस गली में कुछ दिन पहले एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला था. इसके बाद उसके संपर्क में आए दर्जन भर लोगों की पहचान की गई और 16 अगस्त को इनके सैंपल लेने के लिए टीम घर पर पहुंची. बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव ने बताया कि इनके सैंपल लेते समय इनमें से कई लोगों ने आनाकानी की.

पढ़ेंः राजस्थान सरकार ने प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसियों पर कसा शिकंजा, नियमों में किया संशोधन

मंगलवार शाम इनमे से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए 11 लोगों की पहचान की गई. जिनका बुधवार सुबह जब बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव और यूपीएचसी की टीम इनके सैंपल लेने पहुंची तो इन लोगों ने सैंपल देने से इनकार कर दिया.

पढ़ेंः जयपुर: सचिवालय में अचानक पहुंचे 15 कमांडो ने बढ़ाया कौतूहल

बताया जा रहा है कि इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बिलकुल भी सहयोग नहीं किया. इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा. काफी देर की समझाइश के बाद भी 11 में से सिर्फ 2 लोग अपने सैंपल देने को तैयार हुए. डॉ. रामनिवास यादव ने कहा कि अगर इनका यही रवैया रहा तो इन्हें इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.