ETV Bharat / state

राजस्थान ने कोरोना वैक्सीनेशन में बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

राजस्थान में वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Vaccination Program) लगातार रफ्तार पकड़ता जा रहा है और चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को एक विशेष वैक्सीनेशन सत्र (special vaccination session) भी चलाया गया. इस दौरान रिकॉर्ड संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 1 दिन में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाकर चिकित्सा विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया है.

Vaccination in Rajasthan, Vaccination Program
राजस्थान ने वैक्सीनेशन में बनाया नया रिकॉर्
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Jun 26, 2021, 12:09 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को एक विशेष वैक्सीनेशन सत्र (special vaccination session) चलाया गया. इस दौरान रिकॉर्ड संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 1 दिन में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाकर चिकित्सा विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया है. चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को एक विशेष सत्र वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Vaccination Program) को लेकर आयोजित किया गया था.

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1 दिन में 10 लाख 45 हजार 833 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

इससे पहले राजस्थान में 1 दिन में 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी लेकिन शुक्रवार को आयोजित हुए विशेष टीकाकरण सत्र में यह रिकॉर्ड टूट गया. ऐसा भी माना जा रहा है कि 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है.

25 जून को किस जिले में कितना वैक्सीनेशन हुआ

क्र. जिला-आंकड़े-
1.जयपुर प्रथम 59272
2.जयपुर द्वितीय 48883
3.बांसवाड़ा- 13052
4.बांरा-9490
5.सवाईमाधोपुर- 15485
6.बाड़मेर-43243
7.भरतपुर-24289
8.भीलवाड़ा- 56046
9.बीकानेर- 32140
10.बूंदी- 15287
11.चित्तौड़गढ़- 21124
12.चूरू-15856
13.दोसा- 11400
14.धौलपुर-12459
15.डूंगरपुर- 21332
16.गंगानगर- 6789
17.हनुमानगढ़- 6212
18.अजमेर- 66042
18.अलवर- 74137
19.जैसलमेर- 8205
20.जालौर- 16709
21.झालावाड़-27302
22.झुंझुनू- 36195
23.जोधपुर-69084
24.करौली-15227
25.कोटा- 18276
26.नागौर- 86330
27.पाली- 17606
28.प्रतापगढ़-8670
29.राजसमंद- 10597
30.सीकर- 109646
31.सिरोही-5665
32.टोंक-36936
33.उदयपुर-26847

हाल ही में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma)ने दावा किया था कि राजस्थान में तकरीबन 15 लाख लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है. शुक्रवार को आयोजित हुए इस विशेष सत्र में 10 लाख 42 हजार 639 लोगों ने सरकारी और 3194 लोगों ने प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर (private vaccination center) पर टीकाकरण करवाया. इसके अलावा अब तक प्रदेश में कुल 23619443 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: टीकाकरण के लिए अनोखी पहल, ग्रामीणों को भा रहा ये ऑफर

वैक्सीनेशन कार्यक्रम के इंचार्ज डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का श्रेय प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स को जाता है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह रिकॉर्ड कायम किया है.

जयपुर. राजस्थान में चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को एक विशेष वैक्सीनेशन सत्र (special vaccination session) चलाया गया. इस दौरान रिकॉर्ड संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 1 दिन में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाकर चिकित्सा विभाग ने नया रिकॉर्ड बनाया है. चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को एक विशेष सत्र वैक्सीनेशन कार्यक्रम (Vaccination Program) को लेकर आयोजित किया गया था.

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 1 दिन में 10 लाख 45 हजार 833 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

इससे पहले राजस्थान में 1 दिन में 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी लेकिन शुक्रवार को आयोजित हुए विशेष टीकाकरण सत्र में यह रिकॉर्ड टूट गया. ऐसा भी माना जा रहा है कि 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है.

25 जून को किस जिले में कितना वैक्सीनेशन हुआ

क्र. जिला-आंकड़े-
1.जयपुर प्रथम 59272
2.जयपुर द्वितीय 48883
3.बांसवाड़ा- 13052
4.बांरा-9490
5.सवाईमाधोपुर- 15485
6.बाड़मेर-43243
7.भरतपुर-24289
8.भीलवाड़ा- 56046
9.बीकानेर- 32140
10.बूंदी- 15287
11.चित्तौड़गढ़- 21124
12.चूरू-15856
13.दोसा- 11400
14.धौलपुर-12459
15.डूंगरपुर- 21332
16.गंगानगर- 6789
17.हनुमानगढ़- 6212
18.अजमेर- 66042
18.अलवर- 74137
19.जैसलमेर- 8205
20.जालौर- 16709
21.झालावाड़-27302
22.झुंझुनू- 36195
23.जोधपुर-69084
24.करौली-15227
25.कोटा- 18276
26.नागौर- 86330
27.पाली- 17606
28.प्रतापगढ़-8670
29.राजसमंद- 10597
30.सीकर- 109646
31.सिरोही-5665
32.टोंक-36936
33.उदयपुर-26847

हाल ही में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा (Raghu Sharma)ने दावा किया था कि राजस्थान में तकरीबन 15 लाख लोगों को 1 दिन में वैक्सीन लगाने की क्षमता विकसित कर ली गई है. शुक्रवार को आयोजित हुए इस विशेष सत्र में 10 लाख 42 हजार 639 लोगों ने सरकारी और 3194 लोगों ने प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर (private vaccination center) पर टीकाकरण करवाया. इसके अलावा अब तक प्रदेश में कुल 23619443 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: टीकाकरण के लिए अनोखी पहल, ग्रामीणों को भा रहा ये ऑफर

वैक्सीनेशन कार्यक्रम के इंचार्ज डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का श्रेय प्रदेश के हेल्थ वर्कर्स को जाता है जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर यह रिकॉर्ड कायम किया है.

Last Updated : Jun 26, 2021, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.