हनुमानगढ़. नन्दराम ढाणी में एक युवक ने एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रारंभिक पूछताछ में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
हनुमानगढ टाउन थाना में महेंद्र नाम के एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस ने व्यक्ति का शव पेड़ से उतरवाया. वहीं पुलिस ने मौके पर परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की. ASI राम किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन मृतक के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें. गोगुन्दा से BJP विधायक के खिलाफ शादी का झांसा देकर ज्यादती का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी CID-CB
दर्ज कराए गए रिपोर्ट में मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा सुबह गांव की ही एक दुकान से कुछ समान लेने गया था लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की. जिसके बाद उसका शव पेड़ पर लटका मिला. पुलिस का कहना है कि शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.