हनुमानगढ़. प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला से एक पीड़िता ने पुलिस हवलदार और टाउन पुलिस पर छेड़छाड़ और मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र सौंपा और कार्रवाई की गुहार लगाई. मामला वार्ड 26 के एक अवैध भूखंड का है. कब्जे को लेकर पीड़ित पक्ष और हवलदार का विवाद चल रहा है, जिसमें अब महिला ने सिपाही पर छेड़छाड़ और अपने परिजनों से मारपीट का गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है कि उक्त प्लॉट पर पिछले 25 साल से उनका कब्जा है, वो अवैध प्लाट हवलदार बेले लिया. अब हवलदार पुलिस का दबाव बनाकर उनसे प्लॉट खाली करावना चाहता है, जिसके चलते सूबेदार और उनके दोनों बेटों ने उसके साथ छेड़खानी की और गाली-गलौच की, इतना ही नहीं जब उन्होंने प्लॉट खाली नहीं किया तो टाउन थाने में कार्यरत एक पुलिसकर्मी की ओर से उनको प्लॉट की और को देने की धमकी भी दिलाई.
यह भी पढ़ेंः जयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज
पीड़िता ने बताया कि उसे घर से उठाकर थाने में ले आए और पूरे रास्ते में उससे मारपीट की गई. साथ ही पीड़ित का कहना है कि वे एसपी से तीन बार मिल चुके हैं, इससे पूर्व में भी प्रभारी मंत्री से शिकायत कर चुके हैं, जिस पर क्राइम ब्रांच वाले मामले की जांच करने भी आए, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उन्हें प्लॉट नहीं न्याय चाहिए.