हनुमानगढ़. जिले में नगर निकाय चुनाव में शनिवार को मूसलाधार बारिश ने खलल डाल दिया. मतदान के करीब ढाई घंटे बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इससे मतदाता घरों में ही रहे. कुछ मतदाताओं में उत्साह था तो वह अपने-अपने उपाय कर मतदान स्थल पर पहुंचे और अपना मतदान किया.
इस दौरान मतदाताओं का कहना है कि उनमें उत्साह कम नहीं हुआ है. वह छाता लेकर मतदान करने पहुंच रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं. बात करें मतदान प्रतिशत की तो सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान 9:30 बजे तक करीब 12% हो गया था. लेकिन, जैसे ही बारिश हुई उसके बाद में मतदान प्रक्रिया में कम देखने को मिली. बारिश बीच-बीच में हो रही थी.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: हनुमानगढ़ में कल होगा मतदान, प्रशासन अलर्ट मोड पर
बता दें कि हनुमानगढ़ में कुल 60 वार्ड है. टाउन जंक्शन में बारिश का असर देखने को मिला मतदान स्थल पर बारिश के चलते मतदान प्रक्रिया धीमी हो गई. निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि अगर बारिश लगातार जारी रहती है तो मतदान प्रतिशत में असर जरूर पड़ेगा.