हनुमानगढ़. जिले में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को जिला अस्पताल में 10 रोगियों की मौत हो गई. चिंता की बात ये है कि कोरोना से रिकवर हो चुके रोगियों में दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं. जिले में ब्लैक फंगस के भी 2 संदिग्ध रोगी मिले हैं. दोनों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है. इसमें टिब्बी तहसील की एक महिला को उसके परिजन इलाज के लिए श्रीगंगानगर और एक मरीज को जयपुर लेकर गए हैं.
जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राकेश फगेड़िया का कहना है श्रीगंगानगर में बायोप्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपीडी में ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध रोगी आया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में फिर से जांच कराई गई है. दूसरी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लीयर हो पाएगी.
डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि रोगियों को इलाज में समय और अधिक मात्रा में स्टेरॉयड दिया गया है, जिससे उनका इम्यूनिटी सिस्टम बिगड़ जाता है. रोगियों में ब्लैक फंगस होने की आशंका बनी रहती है. इससे शुगर लेवल बढ़ने लगता है. ऐसे में इन रोगियों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. चिकित्सकों का कहना है कि विशेषज्ञों की राय के बिना घर पर स्टेरॉयड ना लें.