ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में ब्लैक फंगस के दो मामले आए सामने, एक को श्रीगंगानगर और दूसरा जयपुर रेफर

हनुमानगढ़ में महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. मंगलवार को जिला अस्पताल में 10 मरीजों की मौत हो गई. जबकि ब्लैक फंगस के 2 मामले भी आए. इनमें से एक को श्रीगंगानगर और दूसरे को जयपुर रेफर किया गया है.

हनुमानगढ़ में ब्लैक फंगस, ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले, Black fungus in Hanumangarh , Two black fungus patients found
हनुमानगढ़ में ब्लैक फंगस के दो मरीज मिले
author img

By

Published : May 19, 2021, 4:02 PM IST

Updated : May 19, 2021, 9:08 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को जिला अस्पताल में 10 रोगियों की मौत हो गई. चिंता की बात ये है कि कोरोना से रिकवर हो चुके रोगियों में दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं. जिले में ब्लैक फंगस के भी 2 संदिग्ध रोगी मिले हैं. दोनों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है. इसमें टिब्बी तहसील की एक महिला को उसके परिजन इलाज के लिए श्रीगंगानगर और एक मरीज को जयपुर लेकर गए हैं.

पढ़ें: राजस्थान के 5 DM के साथ PM मोदी कल VC के जरिए करेंगे संवाद, कोरोना हालातों पर प्रजेंटेशन देंगे स्वास्थ्य सचिव

जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राकेश फगेड़िया का कहना है श्रीगंगानगर में बायोप्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपीडी में ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध रोगी आया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में फिर से जांच कराई गई है. दूसरी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लीयर हो पाएगी.

डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि रोगियों को इलाज में समय और अधिक मात्रा में स्टेरॉयड दिया गया है, जिससे उनका इम्यूनिटी सिस्टम बिगड़ जाता है. रोगियों में ब्लैक फंगस होने की आशंका बनी रहती है. इससे शुगर लेवल बढ़ने लगता है. ऐसे में इन रोगियों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. चिकित्सकों का कहना है कि विशेषज्ञों की राय के बिना घर पर स्टेरॉयड ना लें.

हनुमानगढ़. जिले में कहर बरपा रहे कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार को जिला अस्पताल में 10 रोगियों की मौत हो गई. चिंता की बात ये है कि कोरोना से रिकवर हो चुके रोगियों में दुष्प्रभाव भी सामने आने लगे हैं. जिले में ब्लैक फंगस के भी 2 संदिग्ध रोगी मिले हैं. दोनों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है. इसमें टिब्बी तहसील की एक महिला को उसके परिजन इलाज के लिए श्रीगंगानगर और एक मरीज को जयपुर लेकर गए हैं.

पढ़ें: राजस्थान के 5 DM के साथ PM मोदी कल VC के जरिए करेंगे संवाद, कोरोना हालातों पर प्रजेंटेशन देंगे स्वास्थ्य सचिव

जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राकेश फगेड़िया का कहना है श्रीगंगानगर में बायोप्सी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपीडी में ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध रोगी आया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में फिर से जांच कराई गई है. दूसरी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति क्लीयर हो पाएगी.

डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि रोगियों को इलाज में समय और अधिक मात्रा में स्टेरॉयड दिया गया है, जिससे उनका इम्यूनिटी सिस्टम बिगड़ जाता है. रोगियों में ब्लैक फंगस होने की आशंका बनी रहती है. इससे शुगर लेवल बढ़ने लगता है. ऐसे में इन रोगियों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. चिकित्सकों का कहना है कि विशेषज्ञों की राय के बिना घर पर स्टेरॉयड ना लें.

Last Updated : May 19, 2021, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.