हनुमानगढ़. जक्शन थाना इलाके के जल संसाधन कार्यालय के पास शुक्रवार को एक हादसा हो गया, वहां से गुजर रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सड़क किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति को इस कदर अपनी चपेट में लिया की बुजुर्ग एक टांग फ्रैक्चर हो गई और वो लहूलुहान हो गया. लेकिन लोगों के बार-बार फोन करने पर भी एंबुलेंस वहां नहीं पहुंची. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने भी अपनी गाड़ी से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने से मना कर दिया.
काफी देर बाद एक टैंपो में बैठाकर बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अभी बुजुर्ग का इलाज चल रहा है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संवेदनहीनता इस पूरे हादसे में सामने आई. 108 एंबुलेंस को करीब 1 घंटे तक फोन करने के बाद भी वो मौके पर नहीं पहुंची. तब तक घायल बुजुर्ग सड़क पर ही तड़पता रहा. पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने भी अपनी गाड़ी की सीट खराब होने की बात कही और बुजुर्ग को अस्पताल नहीं पहुंचाया.
पढ़ें: झालावाड़ः तालाब में नहाने गए 2 सगे भाई सहित 3 बच्चों की डूबने से मौत
किसी भी एक्सीडेंट के बाद शुरूआती 1 घंटा बेहद महत्वपूर्ण होता है. अगर उसमें पीड़ित को सही इलाज मिल जाए तो उसकी जान बचने के चांस बढ़ जाते हैं. लेकिन सरकारी सिस्टम की उदासीनता कई बार जिंदगियों को भारी पड़ जाती है.