ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में 22 ग्राम स्मैक सहित तीन युवक गिरफ्तार - Hanumangarh News

हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीन युवकों के कब्जे से 22 ग्राम स्मैक जब्त किया है.

क्राइम इन हनुमानगढ़  स्मैक जब्त  स्मैक  हनुमानगढ़ पुलिस  क्राइम इन राजस्थान  Crime in Rajasthan  Hanumangarh Police  Smack  Smack seized  Crime in Hanumangarh
22 ग्राम स्मैक सहित 3 गिरफ्तार
author img

By

Published : May 19, 2021, 5:45 PM IST

हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीन युवकों के कब्जे से 22 ग्राम स्मैक जब्त किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी सुरेशिया के निवासी हैं. पुलिस इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच में जुटी है.

22 ग्राम स्मैक सहित 3 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, मादक पदार्थों और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत जंक्शन थाने के उप निरीक्षक शैलेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बुधवार सुबह बाइपास रोड पर डाइट के पास नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान सुरेशिया की तरफ से आने वाले रास्ते पर एक मोटर साइकिल पर तीन लोग आते दिखे. बाइक सवारों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने इन्हें रुकवाकर तलाशी ली तो बाइक से 22 ग्राम चिट्टा (स्मैक) जब्त किया.

यह भी पढ़ें: स्मैक सप्लाई के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 5.20 ग्राम स्मैक बरामद

पुलिस ने स्मैक जब्त कर मौके से सुखविन्द्र सिंह उर्फ जॉनी पुत्र रणजीत सिंह छिम्पा, मुकेश कुमार उर्फ सोनी पुत्र विक्रम सिंह ओड और पूर्ण सिंह पुत्र गोरा सिंह मजहबी निवासी सुरेशिया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने जिला स्पेशल टीम के सहयोग से कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीन युवकों के कब्जे से 22 ग्राम स्मैक जब्त किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी सुरेशिया के निवासी हैं. पुलिस इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर जांच में जुटी है.

22 ग्राम स्मैक सहित 3 गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, मादक पदार्थों और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत जंक्शन थाने के उप निरीक्षक शैलेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने बुधवार सुबह बाइपास रोड पर डाइट के पास नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान सुरेशिया की तरफ से आने वाले रास्ते पर एक मोटर साइकिल पर तीन लोग आते दिखे. बाइक सवारों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने इन्हें रुकवाकर तलाशी ली तो बाइक से 22 ग्राम चिट्टा (स्मैक) जब्त किया.

यह भी पढ़ें: स्मैक सप्लाई के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 5.20 ग्राम स्मैक बरामद

पुलिस ने स्मैक जब्त कर मौके से सुखविन्द्र सिंह उर्फ जॉनी पुत्र रणजीत सिंह छिम्पा, मुकेश कुमार उर्फ सोनी पुत्र विक्रम सिंह ओड और पूर्ण सिंह पुत्र गोरा सिंह मजहबी निवासी सुरेशिया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.