हनुमानगढ़. राजस्थान में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे पार्टियों का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस के भरत राम मेघवाल ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया. ईटीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई मोदी लहर नहीं चल रही है लहर चल रही है तो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस की और राजस्थान में भी 25 की 25 सीटें जीतकर मिशन 25 पूरा करेंगे.
भाजपा के निहालचंद मेघवाल का भी यहां कोई असर नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि निहालचंद मेघवाल का तो यहां विरोध है और उसका फायदा उन्हें मिलेगा और इस बार केंद्र में सरकार भी कांग्रेस की बनेगी और प्रधानमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बनेंगे उन्हें हर जगह से अपार समर्थन मिल रहा है उनके साथ जनसैलाब जुड़ रहा है जो कि मिशन 25 को कामयाब करेगा. हालांकि कांग्रेस प्रत्याशी भरत राम मेघवाल ने खुद को आश्वस्त किया है कि वह जीत जाएंगे लेकिन जीत किसकी होगी यह तो चुनाव के बाद मतगणना के बाद ही पता चलेगा.