हनुमानगढ़. पूरे देश में मकर सक्रांति को हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. हनुमानगढ़ जंक्शन में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एनआरसी और सीएए के समर्थन में पतंगबाजी की गई. पतंगों पर एनआरसी के समर्थन में स्लोगन लिखे हुए थे. भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पतंगबाजी की गई है और एनआरसी का समर्थन किया गया है.
पतंगबाजी कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के आवास पर किया गया. जहां पर भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से एनआरसी के बारे में दुष्प्रचार कर रही है, वह लोगों को बरगला रही है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री का यह बहुत बढ़िया कदम है. एनआरसी देश हित के लिए है और इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसलिए पतंग भी एक माध्यम है इसे लोग जागरूक हो सके.
पढ़ें- बूंदी: मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी से रंगीन हुआ आसमान, युवाओं के साथ बूढ़ों ने भी उठाया लुफ्त
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बलबीर बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस जो एनआरसी के बारे में दुष्प्रचार कर रही है. वह सरासर गलत है. एनआरसी और सीएए पूरे देश के लिए है, न की किसी विशेष समुदाय के लिए. भारतीय जनता पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.