ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: पटवारियों के धरना-प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार से कार्य हो रहे प्रभावित - Patwaris protest in rajasthan

राजस्थान पटवार संघ पिछले 15 महीने से लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है. जिसपर सुनवाई नहीं होने पर मंगलवार को पटवारियों की ओर से शहीद भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर हनुमानगढ़ जिला कलक्ट्रेट पर एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया.

Strike of Rajasthan Patwar Union
राजस्थान पटवार संघ
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 3:19 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान पटवार संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगें पटवारी की वेतन विसंगति और वेतन सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौतों और पटवारी के कार्य की बहु-आयामी राजस्व प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रकृति के मध्य नजर ग्रेड पे 3600 करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए. इसके साथ ही 2 एसी.पी योजनांतर्गत 2, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए.

राजस्थान पटवार संघ

वहीं, राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पारीक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो बहिष्कार और आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. बता दें कि 15 जनवरी से राजस्थान के रामरत राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई और भू- प्रबन्ध विभाग के पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मण्डलों का बहिष्कार किया जा रहा जो अनवरत जारी है.

पढ़ें: RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर आज संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश

इसके साथ ही 1 फरवरी से राजस्थान के समस्त पटवारी व्हाट्सएप सहित समस्त सरकारी सोशल मीडिया गुप छोड़ चुके हैं. जिससे सरकार को प्रेषित की जाने वाली सभी सूचनाएं प्रभावित हो रही है. उक्त कार्यक्रमों के बाद भी राजस्व विभाग और राज्य सरकार की ओर से लगातार अनदेखी किए जाने के विरोध स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दांडी मार्च को प्रेरक के रूप में रखते हुए 11 फरवरी 2021 से राजस्व मंडल अजमेर से विधानसभा जयपुर की ओर पैदल मार्च शुरू किया है.

जनप्रतिनिधियों की ओर से उनकी मांगों के संबंध में की गई अनुशंसाओं को विधानसभा अध्यक्ष को साौंपने से रोका गया और लाठीचार्ज किया गया. जिसके कारण 15 फरवरी 2021 से लगातार शहीद स्मारक जयपुर पर धरना किया जा रहा है.

हनुमानगढ़. राजस्थान पटवार संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगें पटवारी की वेतन विसंगति और वेतन सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौतों और पटवारी के कार्य की बहु-आयामी राजस्व प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रकृति के मध्य नजर ग्रेड पे 3600 करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए. इसके साथ ही 2 एसी.पी योजनांतर्गत 2, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए.

राजस्थान पटवार संघ

वहीं, राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पारीक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो बहिष्कार और आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. बता दें कि 15 जनवरी से राजस्थान के रामरत राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई और भू- प्रबन्ध विभाग के पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मण्डलों का बहिष्कार किया जा रहा जो अनवरत जारी है.

पढ़ें: RLP सांसद बेनीवाल पर हमले का मामलाः राजस्थान के दो अफसर आज संसद की विशेषाधिकार समिति के समक्ष होंगे पेश

इसके साथ ही 1 फरवरी से राजस्थान के समस्त पटवारी व्हाट्सएप सहित समस्त सरकारी सोशल मीडिया गुप छोड़ चुके हैं. जिससे सरकार को प्रेषित की जाने वाली सभी सूचनाएं प्रभावित हो रही है. उक्त कार्यक्रमों के बाद भी राजस्व विभाग और राज्य सरकार की ओर से लगातार अनदेखी किए जाने के विरोध स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दांडी मार्च को प्रेरक के रूप में रखते हुए 11 फरवरी 2021 से राजस्व मंडल अजमेर से विधानसभा जयपुर की ओर पैदल मार्च शुरू किया है.

जनप्रतिनिधियों की ओर से उनकी मांगों के संबंध में की गई अनुशंसाओं को विधानसभा अध्यक्ष को साौंपने से रोका गया और लाठीचार्ज किया गया. जिसके कारण 15 फरवरी 2021 से लगातार शहीद स्मारक जयपुर पर धरना किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.