हनुमानगढ़. राजस्थान पटवार संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि उनकी प्रमुख मांगें पटवारी की वेतन विसंगति और वेतन सुधार हेतु पूर्व में हुए समझौतों और पटवारी के कार्य की बहु-आयामी राजस्व प्रशासनिक एवं तकनीकी प्रकृति के मध्य नजर ग्रेड पे 3600 करते हुए पटवारी पद को तकनीकी अधिसूचित किया जाए. इसके साथ ही 2 एसी.पी योजनांतर्गत 2, 18, 27 वर्ष की सेवा अवधि के स्थान पर 7, 14, 21, 28 और 32 वर्ष की सेवावधि पूर्ण करने पर चयनित वेतनमान का लाभ देते हुए पदोन्नति पद का वेतनमान दिया जाए.
वहीं, राजस्थान पटवार संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पारीक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो बहिष्कार और आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. बता दें कि 15 जनवरी से राजस्थान के रामरत राजस्व, उपनिवेशन, सिंचाई और भू- प्रबन्ध विभाग के पटवारियों की ओर से अतिरिक्त पटवार मण्डलों का बहिष्कार किया जा रहा जो अनवरत जारी है.
इसके साथ ही 1 फरवरी से राजस्थान के समस्त पटवारी व्हाट्सएप सहित समस्त सरकारी सोशल मीडिया गुप छोड़ चुके हैं. जिससे सरकार को प्रेषित की जाने वाली सभी सूचनाएं प्रभावित हो रही है. उक्त कार्यक्रमों के बाद भी राजस्व विभाग और राज्य सरकार की ओर से लगातार अनदेखी किए जाने के विरोध स्वरूप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दांडी मार्च को प्रेरक के रूप में रखते हुए 11 फरवरी 2021 से राजस्व मंडल अजमेर से विधानसभा जयपुर की ओर पैदल मार्च शुरू किया है.
जनप्रतिनिधियों की ओर से उनकी मांगों के संबंध में की गई अनुशंसाओं को विधानसभा अध्यक्ष को साौंपने से रोका गया और लाठीचार्ज किया गया. जिसके कारण 15 फरवरी 2021 से लगातार शहीद स्मारक जयपुर पर धरना किया जा रहा है.